खुशखबरी! अब बिना डेबिट कार्ड के आप ATM से निकाल सकते हैं पैसे, UPI Payment को लेकर RBI गवर्नर ने किया ये बड़ा ऐलान

By आजाद खान | Published: April 8, 2022 12:15 PM2022-04-08T12:15:37+5:302022-04-08T12:46:37+5:30

देश की बैंकिंग व्यवस्था में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अब आप एटीएम से पैसे बिना डेबिट कार्ड के भी निकाल सकते हैं।

now no need of debit card to withdraw money from any bank atm via upi payment says rbi governor latest news | खुशखबरी! अब बिना डेबिट कार्ड के आप ATM से निकाल सकते हैं पैसे, UPI Payment को लेकर RBI गवर्नर ने किया ये बड़ा ऐलान

खुशखबरी! अब बिना डेबिट कार्ड के आप ATM से निकाल सकते हैं पैसे, UPI Payment को लेकर RBI गवर्नर ने किया ये बड़ा ऐलान

Highlightsरिजर्व बैंक ने आम लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। अब से आप एटीएम से बिना डेबिट कार्ड पैसे निकाल सकते हैं। रिजर्व बैंक के गवर्नर ने यह जानकारी दी है।

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ने आम लोगों को बढ़ी सुविधा दी है। इस सुविधा के तहत अब आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं है, अब से आप अपने यूपीआई से भी पैसे बड़े ही आसानी से निकाल सकते हैं। इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक गवर्नर ने दी है। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और RBL बैंक अपने ग्राहकों को बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा दी थी। 

क्या है यह सुविधा

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास के बताया कि बिना डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से अब एटीएम से भी यूपीआई के जरिए पैसे निकाले जा सकते है। यह सुविधा सभी बैंकों द्वारा हर एक एटीएम यूजर को मिलने वाली है। इससे पहले कुछ बैंक द्वारा बिना डेबिट कार्ड के एटीएम द्वारा पैसे निकालने की सुविधा दी जाती थी जिसमें दैनिक लेनदेन सीमा के साथ 10,000 रुपये से 20,000 रुपये तक होती है। लेकिन अब से यूपीआई का इस्तेमाल कर बिना किसी झमेले के कोई भी पैसे निकाल सकता है। 

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी (RBI Monetary Policy) कमेटी की बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने शुक्रवार को मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान किया। 

कैसे पैसे निकालेंगे बिना डेबिट कार्ड के

बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालने के लिए हम देश के सबसे बड़े बैंक SBI का उदाहरण लेंगे। SBI यह सुविधा अपने ग्राहकों को पहले से ही दे रही है। 

स्टेप 1. एसबीआई खाता धारक को अपने योनो ऐप में लॉग कर योनो कैश पर क्लिक करना होता है। 
स्टेप 2. इसके बाद एटीएम सेक्शन में जाएं और कितना पैसा निकालना है, वह भरें। 
स्टेप 3. फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर योनो कैश लेनदेन के लिए एक नंबर भेजेगा।
स्टेप 4. इसके बाद आप SBI के एटीएम में जाएं और पहले पेज पर कार्ड लेश के विकल्प को चुनें। 
स्टेप 5. फिर आप योनो कैश के साथ अन्य डिटेल दर्ज कर पैसे को निकाल लें। 

नोट: हालांकि यह SBI द्वारा अपने ग्राहकों को यह सुविधा दी गई है। आशा की जाती है कि ऐसी ही अन्य बैंक भी आने वाले दिनों सुविधा दे सकती है। 

Web Title: now no need of debit card to withdraw money from any bank atm via upi payment says rbi governor latest news

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे