नया ट्रेडिंग, डीमैट खाता खोलने पर नामांकन का विकल्प मिलेगा: सेबी

By भाषा | Updated: July 23, 2021 18:12 IST2021-07-23T18:12:29+5:302021-07-23T18:12:29+5:30

Nomination option will be available on opening of new trading, demat account: SEBI | नया ट्रेडिंग, डीमैट खाता खोलने पर नामांकन का विकल्प मिलेगा: सेबी

नया ट्रेडिंग, डीमैट खाता खोलने पर नामांकन का विकल्प मिलेगा: सेबी

नयी दिल्ली, 23 जुलाई बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को कहा कि एक अक्टूबर से नया ट्रेडिंग और डीमैट खाता खोलने वाले निवेशकों को नामांकन का विकल्प दिया जाएगा।

इसके साथ ही यदि निवेशक चाहें तो किसी को नामित किए बिना भी खाता खोल सकते हैं।

बाजार नियामक द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार इस संबंध में नामांकन फॉर्म या नामांकन नहीं करने के लिए एक प्रारूप जारी किया है।

सेबी ने कहा कि इसके अलावा सभी मौजूदा योग्य ट्रेडिंग और डीमैट खाताधारकों को 31 मार्च 2022 तक नामांकन का विकल्प देना होगा। ऐसा नहीं करने पर उनके ट्रेडिंग और डीमैट खाते पर रोक लगा दी जाएगी।

खाताधारक को नामांकन और घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे, लेकिन किसी गवाह की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, यदि खाताधारक अंगूठे का निशान लगाता है, तो प्रपत्रों में गवाह के हस्ताक्षर जरूरी होंगे।

परिपत्र के मुताबिक ई-साइन सुविधा का उपयोग करके ऑनलाइन नामांकन और घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर भी किए जा सकते हैं और उस स्थिति में गवाह की जरूरत नहीं होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nomination option will be available on opening of new trading, demat account: SEBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे