एनएमडीसी का कर पश्चात मुनाफा आठ गुना बढ़कर 2,838 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: June 22, 2021 23:30 IST2021-06-22T23:30:13+5:302021-06-22T23:30:13+5:30

NMDC's profit after tax up eight times to Rs 2,838 crore | एनएमडीसी का कर पश्चात मुनाफा आठ गुना बढ़कर 2,838 करोड़ रुपये

एनएमडीसी का कर पश्चात मुनाफा आठ गुना बढ़कर 2,838 करोड़ रुपये

- हैदराबाद, 22 जून : भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने मंगलवार को कहा कि 31 मार्च को समाप्त तिमाही में उसका कर पश्चात मुनाफा 708 प्रतिशत बढ़कर 2,838 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान 351 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वित्तवर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही के दौरान 3,187 करोड़ रुपये के कारोबार की तुलना में वित्तवर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के दौरान, 6,848 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

इस प्रभावशाली प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, सुमित देब ने कहा, ‘‘यह लौह और इस्पात क्षेत्र के लिए एक उत्कृष्ट वर्ष रहा है और टीम एनएमडीसी द्वारा हासिल किए गए इन प्रभावशाली परिणामों को साझा करते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है, जो अर्थव्यवस्था के लिए एक से अधिक कारणों से चुनौतीपूर्ण रहे वर्ष में हासिल हुआ है।

वित्तवर्ष 2020-21 में एनएमडीसी का कारोबार वित्तवर्ष 2019-20 के दौरान 11,699 करोड़ रुपये के कारोबार के मुकाबले 15,370 करोड़ रुपये रहा, जो 31 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NMDC's profit after tax up eight times to Rs 2,838 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे