नीति आयोग उपाध्यक्ष ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिये उपयुक्त रणनीति का आह्वान किया

By भाषा | Updated: September 7, 2021 20:36 IST2021-09-07T20:36:49+5:302021-09-07T20:36:49+5:30

NITI Aayog Vice Chairman calls for a suitable strategy to deal with the challenges of climate change | नीति आयोग उपाध्यक्ष ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिये उपयुक्त रणनीति का आह्वान किया

नीति आयोग उपाध्यक्ष ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिये उपयुक्त रणनीति का आह्वान किया

नयी दिल्ली, सात सितंबर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन एक वास्तविक खतरा है और इससे निपटने के लिये उपयुक्त रणनीति अपनाने की जरूरत है।

उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सरकार ऐसी रणनीतियों के लिये हर संभव सहायता करेगी। लेकिन निजी क्षेत्र के इस संदर्भ में विकास और जलवायु परिर्वतन के समाधान से जुड़े साधनों को अपनाने के बिना हमारे लक्ष्यों का पूरा होना मुश्किल है।

नीति आयोग और गुजरात विóश्वविद्यालय के बीच आशय पत्र (एसओआई) पर हस्ताक्षर के दौरान उन्होंने यह बात कही। इस मौके पर कुमार ने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था में नए व्यापार मॉडल और समाधान विकसित करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन के वास्तविक जोखिमों को ध्‍यान में रखते हुए इससे निपटने को लेकर रणनीतियों के विकास की आवश्यकता है। इस संबंध में कृषि और संबद्ध मूल्य श्रृंखला की महत्वपूर्ण भूमिका है।’’

बयान के अनुसार यह आशय पत्र भारत में ज्ञान-साझा करने और नीति विकास को मजबूत करने के लिए दो संस्थानों के बीच तकनीकी सहयोग पर केन्द्रित है।

इसका उद्देश्य कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना है। इससे सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में भारत के प्रयासों को गति मिलने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NITI Aayog Vice Chairman calls for a suitable strategy to deal with the challenges of climate change

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे