एनएचएआई ने एमएसवी इंटरनेशनल को अपनी परियोजनाओं में बोली लगाने से प्रतिबंधित किया

By भाषा | Published: June 11, 2021 11:26 PM2021-06-11T23:26:46+5:302021-06-11T23:26:46+5:30

NHAI bans MSV International from bidding in its projects | एनएचएआई ने एमएसवी इंटरनेशनल को अपनी परियोजनाओं में बोली लगाने से प्रतिबंधित किया

एनएचएआई ने एमएसवी इंटरनेशनल को अपनी परियोजनाओं में बोली लगाने से प्रतिबंधित किया

नयी दिल्ली, 11 जून भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआईए) ने एमएसवी इंटरनेशनल उसकी सहयागी एमस्पार्क फ्यूचिरिस्टिक्स एंड एसोसिएट्स को एक गैर-निष्पादक कंपनी घोषित करते हुए दोनों को भविष्य में प्राधिकरण की परियोजनाओं से संबंधित बोलियों में शामिल होने से प्रतिबंधित कर दिया है।

एनएचएआई के अनुसार यह प्रतिबंध समझौते की आवश्यकता के अनुसार जिम्मेदारी दुरूस्त किये जाने तक जारी रहेगा।

एनएचएआई ने इससे एक दिन पहले निर्माण कंपनी गायत्री प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को एक गैर-निष्पादक कंपनी घोषित करते हुए भविष्य में उसकी परियोजनाओं से संबंधित बोलियों में शामिल होने से प्रतिबंधित कर दिया। यह प्रतिबंध समझौते की शर्तो का कई बार उल्लघंन करने पर लगाया गया है।

एनएचएआई ने शुक्रवार को कहा कि परामर्श कार्यों से जुड़ी कंपनी को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से वाराणसी तक चार लेन सड़क के निर्माण के देख-रेख का ठेका दिया गया था। लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रही जिसके कारण उस पर यह प्रतिबन्ध लगाया गया है।

उसने जांच में यह भी पाया कि एमएसवी इंटरनेशनल और उसकी सहयोगी कंपनी एमस्पार्क फ्यूचिरिस्टिक्स एंड असोसिएट्स ने न तो सक्रिय कार्रवाई की और न ही गुणवत्ता निरक्षण दल द्वारा बताई गई कमियों पर ठेकेदार कंपनी को नोटिस जारी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NHAI bans MSV International from bidding in its projects

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे