म्यूचुअल फंड की परिसंपत्तियां 41 प्रतिशत बढ़कर 31.43 लाख करोड़ रुपये हुईं

By भाषा | Updated: April 9, 2021 17:01 IST2021-04-09T17:01:17+5:302021-04-09T17:01:17+5:30

Mutual fund assets grew by 41 percent to Rs 31.43 lakh crore | म्यूचुअल फंड की परिसंपत्तियां 41 प्रतिशत बढ़कर 31.43 लाख करोड़ रुपये हुईं

म्यूचुअल फंड की परिसंपत्तियां 41 प्रतिशत बढ़कर 31.43 लाख करोड़ रुपये हुईं

मुंबई, नौ अप्रैल म्यूचुअल फंड उद्योग के तरह प्रबंधित परिसंपत्तियां वित्त वर्ष 2020-21 में 41 प्रतिशत बढ़कर 31.43 लाख करोड़ रुपये हो गईं, जबकि मार्च 2021 में इसमें एक प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई।

क्रिसिल की एक रिपोर्ट में शुक्रवार को बताया गया कि ओपेन-एंडेड ऋण कोषों से शुद्ध निकासी के चलते वर्ष दर वर्ष आधार पर मार्च में परिसंपत्तियों में एक प्रतिशत की गिरावट हुई।

उद्योग जगत के आंकड़ों के मुताबिक मार्च में 29,745 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई, जिसके चलते कुल प्रबंधित परिसंपत्तियां फरवरी में 31.64 लाख करोड़ रुपये से घटकर मार्च में 31.43 करोड़ रुपये रह गईं।

हालांकि, इसके बावजूद पूरे वित्त वर्ष के दौरान इसमें 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और कुल 2.09 लाख करोड़ रुपये का अंतर्प्रवाह देखा गया।

ओपेन-एंडेड ऋण कोषों से 52,528 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mutual fund assets grew by 41 percent to Rs 31.43 lakh crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे