बढ़ती मांग से सरसों, सोयाबीन, तिल और बिनौला तेल कीमतों में सुधार

By भाषा | Updated: April 14, 2021 16:34 IST2021-04-14T16:34:41+5:302021-04-14T16:34:41+5:30

Mustard, soybean, sesame and cottonseed oil prices improve due to increasing demand | बढ़ती मांग से सरसों, सोयाबीन, तिल और बिनौला तेल कीमतों में सुधार

बढ़ती मांग से सरसों, सोयाबीन, तिल और बिनौला तेल कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल मंडियों में आवक कम होने और दूसरी तरफ घरेलू तेलों की मांग बढ़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों, सोयाबीन, तिल और बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) तेल में सुधार दर्ज हुआ। सरसों तेल की मांग भी बेहतर बनी हुई है जिससे सरसों तेल तिलहन के भाव में मजबूती का रुख बरकरार है।

तेल उद्योग के जानकारों के अनुसार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच उपभोक्ताओं में हल्के तेलों की मांग बढ़ी है। देश में अभी सोयाबीन, सरसों, मूंगफली और बिनौला तेलों की मांग चल रही है। सरसों तेल के भाव दूसरे तेलों के मुकाबले नीचे रहने से उसमें कोई मिलावट नहीं की जा रही है। इसके अलावा सरसों, सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल रहित खल की भी घरेलू पाल्ट्री कंपनियों की ओर से निर्यात की भारी मांग है जिसके कारण इनके तेल तिलहनों के भाव में सुधार का रुख रहा।

सूत्रों ने कहा कि मौजूदा स्थिति जारी रही तो कुछ सालों में ही देश तेल तिलहन उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भरता के करीब होगा। इस स्थिति में खाद्यतेल आयात पर खर्च होने वाले डेढ लाख करोड़ रुपये की विदेशीमुद्रा की बचत होगी साथ में मूंगफली तिलहन, डीओसी की निर्यात मांग को पूरा करने से एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की विदेशीमुद्रा की कमाई होगी।

सूत्रों के अनुसार कल रात से मलेशिया एक्सचेंज और शिकागो एक्सचेंज में क्रमश: 0.75 प्रतिशत और चार प्रतिशत की तेजी है। सूत्रों का कहना है कि विभिन्न आयोजनों में मक्का रिफाइंड तेल की भी मांग बढ़ रही है।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,550 - 6,600 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 6,435 - 6,480 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,750 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,510- 2,570 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,125 -2,205 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,305 - 2,335 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,200 - 18,200 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,550 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,250 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,200 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,700 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,800 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,500 रुपये।

पामोलिन कांडला 12,450 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 7,125 - 7,175 रुपये: सोयाबीन लूज 7,025 - 7,075 रुपये

मक्का खल 3,700 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mustard, soybean, sesame and cottonseed oil prices improve due to increasing demand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे