सोशल मीडिया पर जलवा, दर्शकों की पहली पसंद, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 20, 2022 08:05 PM2022-07-20T20:05:55+5:302022-07-20T20:06:44+5:30

सोशल मीडिया से बेहतर क्या हो सकता है। यहां पर आप अपने मर्जी के मालिक होते हैं। दुनिया के सामने अपनी मर्जी से खुद को पेश कर सकते हैं।

mumbai Gufran Ansari social media audience first choice channel 'Guffu the Rider Vlogs' | सोशल मीडिया पर जलवा, दर्शकों की पहली पसंद, जानें पूरा मामला

फाइल फोटो

Next
Highlightsकॉन्टेंट क्रिएशन स्पेस में काफी रिसर्च करनी शुरू कर दी थी। लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का एक अच्छा स्रोत बन जाए। 

मुंबईः सोशल मीडिया के माध्यम से आज हर कोई अपने टैलेंट के दम पर दुनियाभर में अपना जादू बिखेर रहा है। खासकर, वो लोग जिन्हें परफॉर्म करने के लिए ग्लोबल स्टेज नहीं मिल पाता। क्रिएटिव कंटेंट की बात करें तो बहुत से क्रिएटर ऐसे भी हैं, जो अपने कंटेंट से आज करोड़ों लोगों का दिल जीत उनकी पहली पसंद बन चुके हैं।

यूट्यूबर गुफरान अंसारी उर्फ गुफ्फू उनमें से एक हैं, जिनके व्लॉग कंटेंट को सभी लोग पसंद कर रहे हैं। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि यूट्यूब पर उनके 1.4 मिलियन सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 2 लाख फॉलोअर्स हैं। उनके यूट्यूब चैनल का नाम 'गुफ्फू द राइडर व्लॉग्स' है।

बता दें कि, मुंबई में रहने वाले 18 साल के गुफ्फू का भारत के सबसे यंग यूट्यूबर्स की लिस्ट में नाम शामिल कर चुके हैं। उनके कंटेंट की बात करें, तो वह अपने चैनल पर बॉलीवुड स्टार्स और फेमस यूट्यूबर्स के बारे में बताते हैं। साथ ही, वह कुछ ग्रूमिंग और प्रैंक विडियोज भी बनाते हैं, जो आज युवाओं के बीच एक क्रेज बन गया है। 

एक इंटरव्यू में गुफरान का कहना है कि उन्होंने जब अपनी जर्नी स्टार्ट की। उसी समय से उन्होंने कॉन्टेंट क्रिएशन स्पेस में काफी रिसर्च करनी शुरू कर दी थी। वह चाहते थे कि वो कुछ ऐसा कंटेंट क्रिएट करें, जो लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का एक अच्छा स्रोत बन जाए। 

वह आगे कहते हैं, 'मैंने जब ऐसा करने को सोचा, तब मुझे लगा कि सोशल मीडिया से बेहतर क्या हो सकता है। यहां पर आप अपने मर्जी के मालिक होते हैं। दुनिया के सामने अपनी मर्जी से खुद को पेश कर सकते हैं। मैं सच कहूं, तो सफर बहुत लम्बा है। अभी बहुत कुछ हासिल करना है, क्योंकि यह अभी शुरुआत है। आने वाले समय में दर्शक मुझे नया करते देखेंगे, क्योंकि मेरा लक्ष्य अपने कॉन्टेंट से पब्लिक को सिर्फ एंटरटेन करना है।'

Web Title: mumbai Gufran Ansari social media audience first choice channel 'Guffu the Rider Vlogs'

कारोबार से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे