Jio-Facebook डील के बाद एशिया के सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी, जैक मा को पीछे छोड़ा

By मनाली रस्तोगी | Published: April 23, 2020 01:26 PM2020-04-23T13:26:03+5:302020-04-23T13:26:03+5:30

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी जियो-फेसबुक डील के बाद अलीबाबा के संस्थापक जैक मा को पीछे छोड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।

Mukesh Ambani Tops As Asia's Richest After Facebook Deal, Leaves Jack Ma behind | Jio-Facebook डील के बाद एशिया के सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी, जैक मा को पीछे छोड़ा

जियो-फेसबुक डील के बाद मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं (फाइल फोटो)

Highlightsजियो-फेसबुक डील के बाद मुकेश अंबानी की दौलत में हुआ इजाफामुकेश अंबानी की संपत्ति में करीब 4.7 अरब डॉलर का इजाफा, अब ये 49.2 अरब डॉलर हुआ

नई दिल्ली: जियो-फेसबुक डील के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। खास बात तो ये है कि इस दौरान अंबानी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा को पछाड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बने हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, जियो-फेसबुक की डील के बाद मुकेश अंबानी की संपत्ति 49.2 अरब डॉलर हो गई है, जो जैक मा की संपत्ति से 3.2 अरब डॉलर ज्यादा है। मालूम हो, फेसबुक के साथ हुई डील से मुकेश अंबानी की संपत्ति में 4.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। 

क्या है जियो-फेसबुक डील?

फेसबुक ने जियो प्लेटफार्म्स में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के लिए 5.7 अरब डॉलर यानी 43,574 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। इस डील के बाद रिलायंस इंस्ट्रीज के शेयर में जोरदार तेजी आई, जिससे बाजार को मजबूती मिली।

रिलायंस जियो के प्लेटफार्म में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये फेसबुक के 5.7 अरब डॉलर (43,574) के निवेश की घोषणा से कंपनी का शेयर 10 प्रतिशत से अधिक उछला। इस सौदे से आरआईएल को जहां एक तरफ कर्ज में कमी लाने में मदद मिलेगी वहीं वह व्हाट्एसएप का उपयोग भारतीय ई-वाणिज्य कंपनी बनाने में करेगी जो अमेजन और वालमार्ट जैसी कंपनियों को टक्कर देगी।

मुकेश अंबानी ई-कॉमर्स के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य को भी दायरे में लाएंगे

आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अंबानी ने इस डील के बाद बुधवार को कहा था, 'आने वाले दिनों में यह गठजोड़ भारतीय समान के अन्य प्रमुख हितधारकों की सेवा भी करेगा- हमारे किसान, हमारे छोटे और मझोले उद्यम, हमारे छात्र और शिक्षक, हमारे स्वास्थ्य सेवा प्रदाता और हमारी महिलाएं और युवा, जिन्होंने नए भारत की नींव रखी है।' 

उन्होंने कहा कि जियो-फेसबुक साझेदारी के मूल मे फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की प्रतिबद्धता है और इससे भारत के डिजिटल रूपांतरण की दिशा में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, 'हमारी दो कंपनियां साथ मिलकर भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देंगी, ताकि आप को सक्षम बनाया जा सके और आपको समृद्ध बनाया जा सके। हमारी साझेदारी भारत को दुनिया का अग्रणी डिजिटल समाज बनाने के लिए है।'

(भाषा इनपुट भी)

Web Title: Mukesh Ambani Tops As Asia's Richest After Facebook Deal, Leaves Jack Ma behind

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे