रिलायंस फैमिली डे: मुकेश अंबानी ने आकाश, अनंत और ईशा अंबानी के बीच बांटा अपना व्यापार-किया लक्ष्य तय, जानें किसको क्या मिला

By भाषा | Published: December 29, 2022 01:21 PM2022-12-29T13:21:07+5:302022-12-29T13:50:02+5:30

रिलायंस फैमिली डे के अवसर पर बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि ‘‘हमारी नवीन ऊर्जा टीम के लक्ष्य बिलकुल स्पष्ट हैं। भारत की निर्भरता आयात पर कम करके ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और सुरक्षा हासिल करना है। याद रहे, ऐसा आप मुस्तैद और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आगे रहते हुए ही कर सकते हैं।’’

Mukesh Ambani divided his business among Akash Anant and Isha Ambani fixed target Reliance Family Day know who got what | रिलायंस फैमिली डे: मुकेश अंबानी ने आकाश, अनंत और ईशा अंबानी के बीच बांटा अपना व्यापार-किया लक्ष्य तय, जानें किसको क्या मिला

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsधीरूभाई के जन्मदिन पर रिलायंस फैमिली डे मनाया गया और इस दिन व्यापार का बंटवारा भी हुआ है। इस मौके पर मुकेश अंबानी ने अपने बच्चों में जिम्मेदारियों को बांटा है और व्यापार का लक्ष्य भी तय किया है। मुकेश अंबानी के अनुसार, जियो 5जी की सेवा 2023 में पूरी तरह से शुरू हो जाएगी।

नई दिल्ली: उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों के लिए लक्ष्य तय किए हैं जिन्हें वह दूरसंचार, खुदरा और नवीन ऊर्जा कारोबार की जिम्मेदारी देने वाले हैं। धीरूभाई अंबानी की जयंती पर मनाए जाने वाले रिलायंस फैमेली डे के अवसर पर मुकेश अंबानी ने कहा कि तेल से लेकर दूरसंचार और खुदरा तक का कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आत्म परिवर्तन की विस्तृत यात्रा पर चल पड़ी है। 

संबोधन में क्या बोले मुकेश अंबानी

इस पर बोलते हुए बुधवार शाम को अपने संबोधन में अंबानी ने कहा, ‘‘वर्ष 2022 के अंत में रिलायंस अपने स्वर्णिम दशक की आधी दूरी तय कर चुकी होगी। अब से पांच साल बाद, रिलायंस की स्थापना को 50 वर्ष पूरे हो जाएंगे।’’ उनका संबोधन मीडिया के लिए गुरुवार को जारी किया गया है। 

किसको मिली है क्या जिम्मेदारी

मुकेश अंबानी ने आगे कहा, ‘‘हमारे सभी व्यवसायों और पहलों के नेताओं और कर्मचारियों से मेरी जो उम्मीदें हैं, उनका मैं यहां जिक्र कर रहा हूं।’’ ऐसे में मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश दूरसंचार व्यवसाय की कमान संभालेंगे, बेटी ईशा खुदरा कारोबार संभाल रही हैं। छोटे बेटे अनंत नवीन ऊर्जा कारोबार की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

मामले में अंबानी ने कहा, ‘‘आकाश की अध्यक्षता में जियो भारतभर में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ 5जी नेटवर्क शुरू कर रहा है और जिस रफ्तार से इस सेवा की शुरुआत की जा रही है वह दुनियाभर में सबसे तेज है।’’ उन्होंने यह भी बताया कि जियो 5जी की सेवा 2023 में पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। 

खुदरा व्यवसाय से लेकर नवीन ऊर्जा के बारे में क्या बोले मुकेश अंबानी

इस पर बोलते हुए उद्योगपति ने कहा कि ईशा के नेतृत्व में खुदरा व्यवसाय बहुत तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा खुदरा व्यवसाय, सभी श्रेणी के उत्पादों में, भारत में बहुत ही व्यापक और गहरी पहुंच वाले कारोबार के रूप में उभरा है।’’ नवीन ऊर्जा व्यवसाय के बारे में अंबानी ने कहा, ‘‘रिलायंस का सबसे नया स्टार्टअप कारोबार है नवीन ऊर्जा जिसमें न केवल कंपनी या देश बल्कि पूरी दुनिया को बदलने की ताकत है।’’ 

छोटे बेटे अनंत के नवीन ऊर्जा के कारोबार पर क्या कहा

मामले में उन्होंने आगे कहा, ‘‘अनंत इस आगामी एवं अगली पीढ़ी के व्यवसाय से जुड़ रहे हैं और इसके साथ ही हमने जामनगर में अपने गीगा कारखानों को तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।’’ उन्होंने कहा कि भारत का सबसे बड़ा और मूल्यवान कॉरपोरेट समूह रिलायंस भारत का सबसे ‘हरित’ कॉरपोरेट समूह भी बनने जा रहा है। 

मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘हमारी नवीन ऊर्जा टीम के लक्ष्य बिलकुल स्पष्ट हैं। भारत की निर्भरता आयात पर कम करके ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और सुरक्षा हासिल करना है। याद रहे, ऐसा आप मुस्तैद और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आगे रहते हुए ही कर सकते हैं।’’ 
 

Web Title: Mukesh Ambani divided his business among Akash Anant and Isha Ambani fixed target Reliance Family Day know who got what

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे