मुकेश अंबानी ने यूपी में 75,000 करोड़ निवेश का किया ऐलान, 1 लाख से अधिक को मिलेगा रोजगार, 2023 के अंत तक हर गांव और शहरों में 5जी सेवाएं

By अनिल शर्मा | Published: February 10, 2023 11:29 AM2023-02-10T11:29:35+5:302023-02-10T11:52:44+5:30

मुकेश अंबानी ने कहा, इस साल के बजट ने भारत के एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने की नींव रखी है। यह पूंजीगत व्यय के मामले में देश के विकास की नींव के निर्माण के लिए अपने उच्चतम संसाधन आवंटन के लिए खड़ा है।

Mukesh Ambani 75,000 cr investment in UP 1 lakh will get employment 5G services end of 2023 | मुकेश अंबानी ने यूपी में 75,000 करोड़ निवेश का किया ऐलान, 1 लाख से अधिक को मिलेगा रोजगार, 2023 के अंत तक हर गांव और शहरों में 5जी सेवाएं

मुकेश अंबानी ने यूपी में 75,000 करोड़ निवेश का किया ऐलान, 1 लाख से अधिक को मिलेगा रोजगार, 2023 के अंत तक हर गांव और शहरों में 5जी सेवाएं

Highlights यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कई बड़ी घोषणाएं की।अंबानी ने कहा कि 2023 के अंत तक यूपी के हर गांव और शहरों में 5जी सेवाएं उपलब्ध हो जाएंगी।समिट में मुकेश अंबानी ने उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ निवेश की घोषणा भी की।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने बड़ी घोषणा की। अंबानी ने कहा कि 2023 के अंत तक यूपी के हर गांव और शहरों में 5जी सेवाएं उपलब्ध हो जाएंगी। इसके साथ ही अगले चार सालों में यूपी में हजारों करोड़ निवेश का भी ऐलान किया।

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो 2023 के दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के हर शहर और गांव को कवर करने के लिए 5G के अपने रोल-आउट को पूरा कर लेगा। गौरतलब है कि जियो कंपनी की ट्रू 5जी सेवा देश के 226 शहरों में पहुंच गई है। पिछले दिनों उत्तराखंड के हरिद्वार और देहरादून में रिलायंस जिओ ने अपनी 5जी सेवाएं शुरू कीं।  

मुकेश अंबानी ने कहा, इस साल के बजट ने भारत के एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने की नींव रखी है। यह पूंजीगत व्यय के मामले में देश के विकास की नींव के निर्माण के लिए अपने उच्चतम संसाधन आवंटन के लिए खड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत बहुत मजबूत विकास पथ पर है।

समिट में मुकेश अंबानी ने उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ निवेश की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रिलायंस ने अगले चार वर्षों में यूपी में Jio, खुदरा और नवीकरणीय व्यवसायों में अतिरिक्त 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है, जिससे राज्य में 1 लाख से अधिक अतिरिक्त नौकरियां पैदा होंगी। 

 

Web Title: Mukesh Ambani 75,000 cr investment in UP 1 lakh will get employment 5G services end of 2023

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे