Griha Jyoti Yojana: एक माह में 35 लाख उपभोक्ता लाभान्वित, कुल 147.43 करोड़ की सब्सिडी, प्रथम 100 यूनिट तक बिजली बिल एक रुपए यूनिट, जानें फायदा

By मुकेश मिश्रा | Published: January 14, 2023 03:25 PM2023-01-14T15:25:55+5:302023-01-14T15:27:19+5:30

mp Griha Jyoti Yojana: मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि तीस दिन के दौरान 150 यूनिट व प्रतिदिन औसत पांच यूनिट की खपत वाले घरेलू उपभोक्ता इस योजना की पात्रता रखते है। 

mp Griha Jyoti Yojana 35 lakh consumers benefited a month total subsidy 147-43 crores, electricity bill up first 100 unit one rupee unit know benefits | Griha Jyoti Yojana: एक माह में 35 लाख उपभोक्ता लाभान्वित, कुल 147.43 करोड़ की सब्सिडी, प्रथम 100 यूनिट तक बिजली बिल एक रुपए यूनिट, जानें फायदा

खऱगोन जिले में 3 लाख एक हजार उपभोक्ता य़ोजना से लाभान्वित हुए हैं।

Highlightsएक माह के दौरान कुल 147 करोड़ 43 लाख रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है।इंदौर जिले में कुल पौने छः लाख उपभोक्ता माह के दौरान गृह ज्योति योजना से लाभान्वित हुए है।खऱगोन जिले में 3 लाख एक हजार उपभोक्ता य़ोजना से लाभान्वित हुए हैं।

इंदौरः मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मप्र शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली गृह ज्योति योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कर रही हैं। एक माह के दौरान मालवा निमाड़ में करीब पैंतीस लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। इन पैंतीस लाख उपभोक्ताओं प्रथम सौ यूनिट तक बिजली एक रुपए यूनिट की दर से प्रदान की गई है।

इन उपभोक्ताओं को मप्र शासन की ओर से एक माह के दौरान कुल 147 करोड़ 43 लाख रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि तीस दिन के दौरान 150 यूनिट व प्रतिदिन औसत पांच यूनिट की खपत वाले घरेलू उपभोक्ता इस योजना की पात्रता रखते है।

बीते माह कंपनी क्षेत्र में पैंतीस लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए है, इसमें से करीब 21 लाख इंदौर राजस्व संभाग के व चौदह लाख से ज्यादा उज्जैन संभाग के है। इंदौर शहर मे चार लाख पांच हजार उपभोक्ता देहात में कुल एक लाख 70 हजार उपभोक्ता इस तरह इंदौर जिले में कुल पौने छः लाख उपभोक्ता माह के दौरान गृह ज्योति योजना से लाभान्वित हुए हैं।

इन्हें करीब 21.50 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। धार जिले में 3.37 लाख, उज्जैन जिले में के 3.32 लाख, खऱगोन जिले में 3 लाख एक हजार उपभोक्ता य़ोजना से लाभान्वित हुए हैं। अन्य 10 जिलों में सवा लाख से तीन लाख के बीच एवं सबसे कम आगर जिले में 86 हजार उपभोक्ता लाभान्वित हुए है।

मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि अटल गृह ज्योति योजना के तहत सब्सिडी के लिए पात्र उपभोक्ताओं का यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है।  कंपनी क्षेत्र में एक माह के दौरान गृह ज्योति योजना में करीब पैंतीस लाख उपभोक्ताओं को 147 करोड़ रूपए की सब्सिडी दी गई है।

इन उपभोक्ताओं को अधिकतम 543 रूपए माह की सब्सिडी प्रदान की जाती है। योजना के तहत प्रतिदिन अधिकतम 5 यूनिट खपत वाले घरेलू उपभोक्ता पात्रता में आते है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि कंपनी क्षेत्र में पहली बार एक साथ चार जिलों में अटल गृह ज्योति योजना से लाभान्वित उपभोक्ताओं की संख्या तीन लाख के पार दर्ज हुई है।

इसमें इंदौर जिले में 5.75 लाख, धार जिले में 3.37 लाख, उज्जैन जिले में 3.32 लाख, खरगोन जिले में 3.01 लाख घरेलू उपभोक्ता एक रूपए यूनिट में प्रथम सौ यूनिट तक बिजली 100 रूपए में प्रदान की गई है। सौ यूनिट के बाद प्रचलित दर से बिलिंग की जाती है।

Web Title: mp Griha Jyoti Yojana 35 lakh consumers benefited a month total subsidy 147-43 crores, electricity bill up first 100 unit one rupee unit know benefits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे