असम में पाइपलाइन बिछाने के लिए एनआरएल, आईजीजीएल के बीच समझौता
By भाषा | Updated: October 22, 2021 17:09 IST2021-10-22T17:09:44+5:302021-10-22T17:09:44+5:30

असम में पाइपलाइन बिछाने के लिए एनआरएल, आईजीजीएल के बीच समझौता
गुवाहाटी, 22 अक्टूबर असम की नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) और इंद्रधनुष गैस ग्रिड लिमिटेड (आईजीजीएल) के बीच उपयोग का अधिकार (आरओयू) साझेदारी समझौता हुआ है, जिसके तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए जमीन अधिग्रहण और अन्य मुद्दों पर सहयोग किया जाएगा।
आईजीजीएल- आईओसीएल, ओएनजीसी, गेल और ओआईएल के साथ एनआरएल का संयुक्त उद्यम है।
समझौते पर बृहस्पतिवार को यहां एनआरएल के कॉरपोरेट कार्यालय में कंपनी के महाप्रबंधक (परियोजना) पी जे सरमा और आईजीजीएल के मुख्य परियोजना प्रबंधक पंकज पटवारी ने हस्ताक्षर किए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।