मदरसन ने सीआईएम टूल्स में बहुसंख्य हिस्सेदारी हासिल की, एयरोस्पेस खंड में प्रवेश किया

By भाषा | Updated: October 8, 2021 22:21 IST2021-10-08T22:21:38+5:302021-10-08T22:21:38+5:30

Motherson acquires majority stake in CIM Tools, forays into aerospace segment | मदरसन ने सीआईएम टूल्स में बहुसंख्य हिस्सेदारी हासिल की, एयरोस्पेस खंड में प्रवेश किया

मदरसन ने सीआईएम टूल्स में बहुसंख्य हिस्सेदारी हासिल की, एयरोस्पेस खंड में प्रवेश किया

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर मदरसन सुमी सिस्टम्स लिमिटेड (एमएसएसएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसने बेंगलुरु स्थित सीआईएम टूल्स में बहुसंख्य हिस्सेदारी हासिल की है, जो एयरोस्पेस क्षेत्र में एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है।

इस सौदे के साथ ही कंपनी ने एयरोस्पेस उद्योग में प्रवेश कर लिया है।

सौदे के तहत एमएसएसएल, सीआईएम टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रवर्तकों से 55 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।

कंपनी के तीन संस्थापक श्रीकांत जीएस, उमेश एएस और विश्वनाथ देशपांडे सीआईएम में 45 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रखेंगे और एमएसएसएल के साथ साझेदारी में आगे बढ़ेंगे।

एमएसएसएल के अध्यक्ष विवेक चंद सहगल ने एक बयान में कहा, ‘‘यह अधिग्रहण एयरोस्पेस व्यवसाय में वृद्धि की दिशा में हमारा पहला महत्वपूर्ण कदम है। यह हमारी विविधीकरण रणनीति के अनुरूप है और हमारे गैर-ऑटोमोटिव व्यवसाय को मजबूत करने में हमारी मदद करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Motherson acquires majority stake in CIM Tools, forays into aerospace segment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे