औद्योगिक क्षेत्र को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार: पांडेय

By भाषा | Updated: November 15, 2021 19:06 IST2021-11-15T19:06:05+5:302021-11-15T19:06:05+5:30

Modi government is committed to give impetus to the industrial sector: Pandey | औद्योगिक क्षेत्र को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार: पांडेय

औद्योगिक क्षेत्र को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार: पांडेय

जयपुर, 15 नवंबर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने सोमवार को यहां कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश के औद्योगिक क्षेत्र को गति देने के लिए संकल्पित है।

पांडेय ने यहां हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड व सांभर साल्ट्स लिमिटेड के नवीनीकृत कार्यालय का उद्घाटन किया।

उन्होंने सांभर साल्ट्स के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए प्रबंधन टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना काल मे कंपनी के काम मे वृद्धि दर्ज की गई है, यह सार्वजनिक क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, ‘‘सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र से प्रतिस्पर्धा करे और बेहतर परिणाम दे हम इसके लिए प्रयासरत हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार देश के औधोगिक क्षेत्र को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है।'

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) के लिए एक लाख पचास हजार करोड़ की सब्सिडी योजना जारी की है।

एक बयान के अनुसार, सांभर क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या पर उन्होंने कहा कि इस विषय पर हम गंभीरता से प्रयासरत हैं। राज्य सरकार के साथ चर्चा कर ऐतिहासिक सांभर झील को अतिक्रमण मुक्त कराना और देशवासियों को सांभर झील का विशिष्ट प्राकृतिक गुणवत्तायुक्त नमक उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है।

कार्यक्रम में उन्होंने वर्चुअल माध्यम से सांभर, गुढ़ा व नावां में क्रमश: 400 किलोवॉट, 350 किलोवॉट व एक मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा सयंत्रों का लोकार्पण भी किया।

कार्यक्रम में भारत सरकार के सयुंक्त सचिव जीतेन्द्र सिंह व सांभर साल्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन कमलेश कुमार भी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi government is committed to give impetus to the industrial sector: Pandey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे