मैक्डॉनल्ड्स इंडिया मुंबई में 24 घंटे संपर्क रहित परिचालन करेगी

By भाषा | Published: April 9, 2021 03:28 PM2021-04-09T15:28:31+5:302021-04-09T15:28:31+5:30

McDonald's India to operate 24-hour contactless operation in Mumbai | मैक्डॉनल्ड्स इंडिया मुंबई में 24 घंटे संपर्क रहित परिचालन करेगी

मैक्डॉनल्ड्स इंडिया मुंबई में 24 घंटे संपर्क रहित परिचालन करेगी

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल दक्षिण और पश्चिम क्षेत्र में मैक्डॉनल्ड्स रेस्टोरेंट का परिचालन करने वाली कंपनी वेस्टलाइफ डेवलपमेंट ने शुक्रवार को कहा कि वह मंबई में चुनिंदा आउटलेट के जरिए 24 घंटे फास्टफूड की संपर्क रहित आपूर्ति करेगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘महाराष्ट्र में कोविड-19 पर काबू पाने के लिए घोषित नए प्रतिबंद्धों के मद्देनजर मुंबई में वेस्टलाइफ डेवलपमेंट लिमिटेड के स्वामित्व वाले चुनिंदा मैक्डॉनल्ड्स रेस्टोरेंट 24/7 काम करेंगे।’’

कंपनी ने आगे बताया कि इसके लिए मैकडेलीवरी, टेकवे और ऑन-द-गो की क्षमता को दोगुना किया जाएगा।

मैकडॉनल्ड्स इंडिया के पश्चिम और दक्षिण के मुख्य परिचालन अधिकारी सौरभ कालरा ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों की मांग को पूरा करने में सक्षम हैं, वे जो चाहें, जब चाहें, उन्हें मैकडॉनल्ड्स भोजन उपलब्ध कराएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: McDonald's India to operate 24-hour contactless operation in Mumbai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे