मारुति की बिक्री अगस्त में पांच प्रतिशत बढ़कर 1.30 लाख वाहन से अधिक

By भाषा | Published: September 1, 2021 04:57 PM2021-09-01T16:57:55+5:302021-09-01T16:57:55+5:30

Maruti sales up 5% in August to over 1.30 lakh vehicles | मारुति की बिक्री अगस्त में पांच प्रतिशत बढ़कर 1.30 लाख वाहन से अधिक

मारुति की बिक्री अगस्त में पांच प्रतिशत बढ़कर 1.30 लाख वाहन से अधिक

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने बुधवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के बीच अगस्त 2021 में उसकी कुल बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 1,30,699 इकाई हो गई। एमएसआईएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,24,624 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने बताया की समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल घरेलू बिक्री 1,10,080 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,16,704 इकाई से छह प्रतिशत कम है। मारुति सुजुकी ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जो की कमी के कारण कंपनी की बिक्री अगस्त 2021 में प्रभावित हुई। कंपनी ने प्रतिकूल प्रभाव को सीमित करने के लिए सभी संभव उपाय किए हैं।’’ इस दौरान ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री 20,461 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 19,709 इकाई थी। हालांकि, कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में पिछले महीने कमी देखने को मिली। मध्यम आकार की सेडान सियाज की 2,146 इकाई बिकीं, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 1,223 इकाई था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maruti sales up 5% in August to over 1.30 lakh vehicles

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Maruti