Market Valuation: 8 कंपनियों का 1.83 लाख करोड़ रु Mcap बढ़ा, TCS और इंफोसिस के निवेशकों की निकल पड़ी

By आकाश चौरसिया | Published: July 7, 2024 12:16 PM2024-07-07T12:16:25+5:302024-07-07T12:33:25+5:30

Market Valuation: टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 38,894.44 करोड़ रुपये बढ़कर 14,51,739.53 करोड़ रुपये हो गया है, जिसके बाद शीर्ष 10 कंपनियों में सबसे अधिक लाभ पाने वाली कंपनी बन गई। इंफोसिस ने 33,320.03 करोड़ रुपये जोड़े, जिसके बाद उसका मूल्यांकन 6,83,922.13 करोड़ रुपये बढ़कर हो गया।

Market Valuation Mcap of 8 companies increased Rs 1.83 lakh crore investors of TCS and Infosys makes profit | Market Valuation: 8 कंपनियों का 1.83 लाख करोड़ रु Mcap बढ़ा, TCS और इंफोसिस के निवेशकों की निकल पड़ी

फाइल फोटो

Highlightsमार्केट में 10 में से 8 बड़ी कंपनियों को 1.83 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा हुआवहीं, इस रेस में टीसीएस और इंफोसिस को भी बढ़त मिलीरिलायंस के निवेशकों के चेहरों पर भी आई खुशी

Market Valuation: बीते हफ्ते में मार्केट में ज्यादा शेयर वाली 10 में से 8 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू कुल 1,83,290.36 करोड़ रुपए बढ़कर इतनी आंकी गई। इसके अनुसार सबसे ज्यादा रुपया टाटा कंस्लटेंसी सर्विस और इंफोसिस इमरजिंग बनाने वाली कंपनी रही, जिनके शेयरों में बड़ी उछाल आई और इन्होंने बाजार में सबको पछाड़ दिया। इसके साथ बीएसई बेंचमार्क भी 963.87 प्वाइंट्स या 1.21 फीसदी बढ़ा और इसका सीधा फायदा निवेशकों को मिला।

टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 38,894.44 करोड़ रुपये बढ़कर 14,51,739.53 करोड़ रुपये हो गया है, जिसके बाद शीर्ष 10 कंपनियों में सबसे अधिक लाभ पाने वाली कंपनी बन गई। इंफोसिस ने 33,320.03 करोड़ रुपये जोड़े, जिसके बाद उसका मूल्यांकन 6,83,922.13 करोड़ रुपये बढ़कर हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 32,611.36 करोड़ रुपये भी बढ़कर 21,51,562.56 करोड़ रुपये जा पहुंचा और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 23,676.78 करोड़ रुपये बढ़कर 8,67,878.66 करोड़ रुपये पूरा हुआ।

LIC, ITC का भी एमकैप बढ़ा
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 16,950.99 करोड़ रुपये बढ़कर 6,42,524.89 करोड़ रुपये हुआ और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 16,917.06 करोड़ रुपये बढ़कर 5,98,487.89 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, आईटीसी का एमकैप 10,924.13 करोड़ रुपये बढ़कर 5,41,399.95 करोड़ रुपये हो गया। इनके अलावा भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 9,995.57 करोड़ रुपये बढ़कर 7,67,561.25 करोड़ रुपये हो गया।

HDFC, एयरटेल का हाल
हालांकि, एचडीएफसी बैंक का एमकैप बाजार मूल्यांकन 26,970.79 करोड़ रुपये गिरकर 12,53,894.64 करोड़ रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल का एमकैप 8,735.49 करोड़ रुपये घटकर 8,13,794.86 करोड़ रुपये रह गया। टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी रही।

Web Title: Market Valuation Mcap of 8 companies increased Rs 1.83 lakh crore investors of TCS and Infosys makes profit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे