मध्य प्रदेशः साढ़े सात लाख सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, केंद्र की तरह 34 प्रतिशत मिलेगा महंगाई भत्ता, 625 करोड़ का भार, जानें किस माह से...

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 1, 2022 04:35 PM2022-08-01T16:35:44+5:302022-08-01T16:37:03+5:30

मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को प्रदेश के साढ़े सात लाख सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा कर 34 प्रतिशत करने का ऐलान किया है।

Madhya Pradesh government gift 7-5 lakh government employees Hikes Dearness Allowance 34 percent center additional charge Rs 625 crore receive in September | मध्य प्रदेशः साढ़े सात लाख सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, केंद्र की तरह 34 प्रतिशत मिलेगा महंगाई भत्ता, 625 करोड़ का भार, जानें किस माह से...

शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जो वर्तमान में 31 प्रतिशत है, उसे तीन प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत किया जा रहा है।

Highlights 11 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद सरकारी कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए मिल रहा था। डीए अगस्त महीने के वेतन से प्रभावी होगा, जो कर्मचारियों को सितंबर में मिलेगा। राज्य शासन पर 625 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

भोपालः श्रावण मास और रक्षा बंधन के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को सौगात दी। मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को प्रदेश के साढ़े सात लाख सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा कर 34 प्रतिशत करने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछली बार राज्य द्वारा एक बार में 11 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद सरकारी कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए मिल रहा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ा हुआ डीए अगस्त महीने के वेतन से प्रभावी होगा, जो कर्मचारियों को सितंबर में मिलेगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान में कहा कि इस निर्णय से राज्य शासन पर 625 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जो वर्तमान में 31 प्रतिशत है, उसे तीन प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत किया जा रहा है।

अब प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केन्द्र सरकार के शासकीय कर्मचारियों के बराबर हो जायेगा...।’’  पेंशनभोगियों को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ सरकार से अनिवार्य सहमति लेने के बाद डीए वृद्धि का लाभ दिया जाएगा, क्योंकि यह पहले अविभाजित मध्य प्रदेश का हिस्सा था।

Web Title: Madhya Pradesh government gift 7-5 lakh government employees Hikes Dearness Allowance 34 percent center additional charge Rs 625 crore receive in September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे