माधबी पुरी बुच ने 'Agora' के जरिए इन लिस्टेड कंपनियों से कमाए करोड़ों, कांग्रेस का बड़ा दावा

By आकाश चौरसिया | Published: September 10, 2024 02:43 PM2024-09-10T14:43:13+5:302024-09-10T15:02:43+5:30

माधबी बुच ने 'Agora' फर्म के जरिए Mahindra & Mahindra, ICICI समेत 6 लिस्टेड कंपनियों से करोड़ों कमाए। इस बात का कांग्रेस ने बड़ा दावा कर दिया है। 2.95 करोड़ रुपए कमाने का सेबी प्रमुख पर बड़ा आरोप लगा है।

Madhabi Puri Buch earned crores from these listed companies through Agora big claim of Congress | माधबी पुरी बुच ने 'Agora' के जरिए इन लिस्टेड कंपनियों से कमाए करोड़ों, कांग्रेस का बड़ा दावा

सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच पर कांग्रेस का बड़ा दावा

Highlightsमाधबी पुरी बुच पर कांग्रेस का बड़ा दावा सेबी मेंबर बनने के बाद भी इन कंपनियों से माधबी लेती रहीं रुपए, कांग्रेस का आरोप इससे पहले भी कांग्रेस की ओर से कहा गया था माधबी तीन जगहों से सैलरी ले रही थीं

नई दिल्ली: कांग्रेस की ओर से एक बार फिर यानी मंगलवार को सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच पर हमला करते हुए बड़ा दावा कर दिया। इसमें उन्होंने बताया कि सेबी मुखिया ने महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों से 2.95 करोड़ रुपए लिए। उन्होंने ये बताया कि लेनदेन अगोरा एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए हुआ, जब वो शेयर बाजार को नियंत्रण करने वाली संस्था की प्रमुख बन गई। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगोरा की 88 फीसदी शेयर होल्डिंग माधबी जी के पास है। 

कांग्रेस की ओर से मीडिया संवाद के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संबोधित करते दावा किया कि माधबी बुच के इस दावे के विपरीत कि सेबी में शामिल होने के बाद एगोरा निष्क्रिय हो गया, कंसल्टेंसी फर्म ने सेवाएं प्रदान करना जारी रखा और 2016-2024 के बीच 2.95 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।

खेड़ा ने कहा, "माधबी बुच के पास अभी भी 31 मार्च, 2024 तक कंपनी (अगोरा) में 88% हिस्सेदारी है, उन्हें कंपनी की हिस्सेदारी के बारे में झूठ बोलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह जानबूझकर छुपाने का मामला है।"

इससे पहले भी कांग्रेस ने उनपर आरोप लगाया था कि वो आईसीआईसीआई समेत कई कंपनियों से तनख्वा ले रही हैं। ये भी खुलासा किया था कि वो नियमित रूप से 16 करोड़ 80 लाख रुपए लिया। माधबी बुच ने साल 2017 से 2014 के बीच ICICI बैंक से 16 करोड़ 80 लाख रुपए नियमित आय लिए। कांग्रेस ने सवाल किया कि सेबी के पूर्णकालिक सदस्य रहते हुए उन्होंने ये इनकम क्यों ली?   

Web Title: Madhabi Puri Buch earned crores from these listed companies through Agora big claim of Congress

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे