लखनऊ इकाना इंडोर स्टेडियमः होटल और हॉस्पिटल के क्षेत्र में कदम रखेगा मोरल ग्रुप, अजय कुमार शर्मा बोले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 8, 2024 10:13 PM2024-12-08T22:13:14+5:302024-12-08T22:14:20+5:30

हॉस्पिटैलिटी वल्र्ड क्लास की होगी तथा कंपनी के अस्पतालों में हर वर्ग को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जायेगी।

Lucknow Ekana Indoor Stadium Ajay Kumar sharma Moral Group enter hotel hospital sector | लखनऊ इकाना इंडोर स्टेडियमः होटल और हॉस्पिटल के क्षेत्र में कदम रखेगा मोरल ग्रुप, अजय कुमार शर्मा बोले

file photo

Highlightsृअपनी कड़ी मेहनत से आज 18 वर्ष में पहुंच गए हैं।ृदेश की सेवा से जुड़े व्यवसाय कर रहे हैं।

लखनऊः राजधानी में गुरुवार को मोरल ग्रुप ऑफ कम्पनीज की ओर से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इकाना इंडोर स्टेडियम में भव्य आयोजन के दौरान समाज की कई विभूतियों को मोरल भारत सम्मान से भी नवाज़ा गया। इस दौरान देशभर से आये हुए कंपनी के हज़ारो पदाधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ कंपनी की योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए सीएमडी अरुण शर्मा ने बताया कि हम अपनी कड़ी मेहनत से आज 18 वर्ष में पहुंच गए हैं।

इस दौरान एफएमसीजी, एग्रो, फार्मास सहित कम्पनी के विविध क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों का ब्योरा देते हुए उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया। कम्पनी के एमडी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि कंपनी जल्द ही होटल और हॉस्पिटल के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि होटल में दी जाने वाली हॉस्पिटैलिटी वल्र्ड क्लास की होगी तथा कंपनी के अस्पतालों में हर वर्ग को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जायेगी। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुऐ कहा कि हम देश की सेवा से जुड़े व्यवसाय कर रहे हैं।

आज के इस आयोजन को उन्होने युवा मोरल वर्ष महाकुम्भ का नाम दिया। इस अवसर पर मोरल भारत सम्मान से प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय लेखक शिव खेड़ा, फिल्म कलाकार रजा मुराद, अभिनेता राहुल रॉय, लोकगायक एवं  पर्यावरण के लिए काम करते रहने के लिए कृष्णा नंद राय तथा फूड मैन के नाम से ख्याति अर्जित कर चुके विशाल सिंह फ़ुडमैन को मोरल भारत सम्मान से नवाज़ा गया।

आयोजन में आये हजारों लोगों को अंतरराष्ट्रीय लेखक शिव खेड़ा ने मोटिवेशनल स्पीच देकर लाभन्वित किया। इसके साथ इस मौक़े पे मोरल ग्रुप ने ग्रेट फिनश्योर नामक एक एप को भी लांच किया गया। कंपनी के तमाम पदाधिकारियों को भी सम्मानित की गया

Web Title: Lucknow Ekana Indoor Stadium Ajay Kumar sharma Moral Group enter hotel hospital sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे