LinkedIn पर बड़ा बदलाव, पत्रकार से यौन उत्पीड़न मामले के बाद सुरक्षा को लेकर सामने आया नया फीचर

By आकाश चौरसिया | Published: September 16, 2024 03:16 PM2024-09-16T15:16:47+5:302024-09-16T15:47:51+5:30

LinkedIn Update: पत्रकार से यौन उत्पीड़न मामले के बाद लिंक्डइन पर बड़ा बदलाव, सुरक्षा के मद्देनजर नया फीचर लॉन्च हुआ है।

LinkedIn adds safety feature prevent sexual harassment after journalist faces abuse | LinkedIn पर बड़ा बदलाव, पत्रकार से यौन उत्पीड़न मामले के बाद सुरक्षा को लेकर सामने आया नया फीचर

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsLinkedIn Update: महिला पत्रकार से यौन उत्पीड़न मामले के बाद सामने आया नया फीचरLinkedIn Update: सुरक्षा को लेकर बड़ा अपडेट LinkedIn Update: अनचाहे संदेशों को हाइड भी कर देगा

LinkedIn Update: पत्रकार और लेखक निष्ठा गौतम से लिंक्डइन पर यौन उत्पीड़न पर प्रोफेशनल सेवा देने वाली कंपनी ने एक महिला सुरक्षा को देखते हुए नया फीचर लॉन्च किया है। गौतम के इस अनुभव को देखते हुए कंपनी ने लिंक्डइन ने नया बयान जारी किया है। कंपनी ने कहा कि वे तकनीक पर निवेश करते हैं और इसलिए चाहते हैं कि ये प्लेटफॉर्म पूरी तरह से प्रोफेशनल बना रहे, जिससे विश्व भर से जुड़े लोगों के बीच विश्वास पैदा हो सके। 

कंपनी ने बयान जारी कर कहा, लोगों उम्मीद कर रहे हैं कि लिंक्डइन प्रोफेशनल और यौन उत्पीड़न जैसी चीजों से मुक्त हो। इसके साथ प्रोफेशनल समुदाय नीति के अंतर्गत ये बताया कि किस तरह का कंटेंट प्लेटफॉर्म पर जाएगा या नहीं और यौन उत्पीड़न से अलग रहेगा। इसमें अनचाहे रोमांटिक करने वाले बातें, जो कि लिंक्डइन में नहीं आती है। इसलिए हम तकनीक पर निवेश करते हैं और हमारी टीम प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से प्रोफेशन जगह बनाने के लिए लगी हुई है, जिससे वैश्विक रूप से जुड़े लोगों के बीच विश्वास बन सके।

प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इस बात को हाईलाइट किया कि सुरक्षात्मक फीचर देकर अपने यूजर्स को किसी तरह खतरनाक कंटेंट से बचाया जा सके। 

लिंक्डइन ने अपने नोट में बताया कि हमने आधुनिक तरीके से सुरक्षात्मक फीचर बनाएं, जिससे खतरनाक संदेशों को पकड़ा जा सके। अगर इस फीचर को आप अप्लाई करते हैं, तो लिंक्डइन ऑटोमेटेड लर्निंग मॉडल स्वत: ही खतरनाक कंटेंट, यौन उत्पीड़न से भरे संदेश को डिटेक्ट कर उसे हाइड कर देगा। ये अपडेट सदस्यों के लिए रिपोर्ट करना और हमारी टीम के लिए कार्रवाई करना आसान बनाते हैं। सेटिंग को चालू करने के तरीके के बारे में यहां और जानें। लिंक्डइन ने इस बात के लिए यूजर्स से आग्रह किया है कि किसी भी तरह अप्रिय घटना को लेकर सक्रियता से रिपोर्ट दर्ज करवाएं। 

कंपनी की ओर से कहा गया है कि लिंक्डइन यूजर्स पर अनुचित टिप्पणियों या संदेशों की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, ताकि हमारी टीम उन्हें और दूसरों को सुरक्षित रखने में मदद कर सके। इस बारे में और पढ़ें कि हम अपने समुदाय को विश्वसनीय और पेशेवर बनाए रखने के लिए हर दिन कैसे काम कर रहे हैं। 

क्या हुआ था निष्ठा गौतम के साथ
गौतम ने प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म पर तब गुस्सा जाहिर किया, जब उन्हें लगातार यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा, इसमें ये भी बताया कि उन्हें प्रोफेशनल अपडेट तो नहीं निजी तौर पर सुरक्षा बरतनी पड़ती थी। उन्होंने एक ऐसी घटना के बारे में बात की जो विनम्र संदेशों के साथ एक मासूम कनेक्शन अनुरोध से शुरू हुई थी। हालांकि, यह जल्द ही अनुचित प्रत्यक्ष संचार की श्रृंखला में बदल गया।

नजरअंदाज करने की उनकी कोशिशों के बावजूद, स्थिति तब और खराब हो गई जब उसी व्यक्ति ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर टिप्पणियां करना शुरू कर दिया, उनके व्यक्तिगत सोशल मीडिया स्पेस पर हमला किया।  उन्होंने उस छेड़खानी को बताते हुए कहा था कि सभी पुरुष नहीं, जनजाति, बैठ जाओ। जब तक आप नियमित रूप से अपने प्रोफेशनल अकाउंट के इनबॉक्स में अजनबी महिलाओं से ऐसी बकवास नहीं सुनते, अपना पक्ष रखने के बारे में सोचें भी नहीं।

Web Title: LinkedIn adds safety feature prevent sexual harassment after journalist faces abuse

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे