कुसुम ने महिला प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप से वैश्विक प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित किए

By भाषा | Updated: July 19, 2021 16:58 IST2021-07-19T16:58:52+5:302021-07-19T16:58:52+5:30

Kusum invites applications for global competition from women technology start-ups | कुसुम ने महिला प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप से वैश्विक प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित किए

कुसुम ने महिला प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप से वैश्विक प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित किए

तिरुवनंतपुरम, 19 जुलाई केरल सरकार द्वारा संचालित केरल स्टार्ट-अप मिशन (कुसुम) ने शी लव्स टेक (एसएलटी) के साथ मिलकर महिलाओं एवं प्रौद्योगिकी के लिए 'विश्व की सबसे बड़ी स्टार्ट-अप प्रतियोगिता' की खातिर प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इस प्रतियोगिता में वैसे स्टार्ट-अप हिस्सा ले सकते हैं जो महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।

'शी लव्स टेक 2021 ग्लोबल स्टार्ट-अप काँपिटिशन' महिला उद्यमियों और साथ ही महिलाओं के जीवन को सुधारने के लिए समर्पित स्टार्ट-अप को एक अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करता है।

कुसम ने प्रतियोगिता से पहले 21 जुलाई को एक रोडशो निकालने की योजना बनायी है जिसके बाद आठ सितंबर को राष्ट्रीय चुनौती कार्यक्रम 'शी लव्स टेक इंडिया' का आयोजन किया जाएगा।

इस साल यह प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कंबोडिया, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इजराइल, इटली, लातविया, लिथुआनिया, मलेशिया, मंगोलिया, नेपाल, नाइजीरिया, नॉर्वे, पाकिस्तान, पोलैंड, फिलीपीन, रूस, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, वियतनाम, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका सहित 40 से अधिक देशों में आयोजित की जाएगी।

शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले स्टार्ट-अप को निवेशकों से मिलने और वैश्विक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने सहित अन्य अवसर दिए जाएंगे।

http://www.startupmission.in/shelovestech/ पर पंजीकरण कराया जा सकता है।

आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kusum invites applications for global competition from women technology start-ups

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे