कोविड-19 राहत कार्यों के लिए 22 करोड़ रुपये देगी फास्ट रिटेलिंग

By भाषा | Updated: May 25, 2021 20:52 IST2021-05-25T20:52:51+5:302021-05-25T20:52:51+5:30

Kovid-19 to give Rs. 22 crore for retail operations | कोविड-19 राहत कार्यों के लिए 22 करोड़ रुपये देगी फास्ट रिटेलिंग

कोविड-19 राहत कार्यों के लिए 22 करोड़ रुपये देगी फास्ट रिटेलिंग

नयी दिल्ली, 25 मई जापान की परिधान रिटेलर यूनिक्लो की मूल कंपनी फास्ट रिटेलिंग कंपनी लि. ने भारत में कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए 22 करोड़ रुपये (30 लाख डॉलर) का समर्थन उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

फास्ट रिटेलिंग दो गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) गिवइंडिया तथा अक्षय पात्रा फाउंडेशन 10 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी।

इसके अलावा उसकी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को छह लाख यूनिक्लो मास्क उपलब्ध कराने की भी योजना है।

बयान में कहा गया है कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को यह समर्थन उपलब्ध कराया जाएगा।

फास्ट रिटेलिंग के चेयरमैन, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तदाशी यनाई ने कहा, ‘‘इस संकट के समय हम भारत के लोगों की मदद को प्रतिबद्ध हैं। यह एक आपात स्थिति है। हमें भरोसा है कि हमारे समर्थन से लोगों की तात्कालिक जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा और देश को सुधार की राह पर लाने में मदद मिल सकेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 to give Rs. 22 crore for retail operations

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे