कोविड-19: अशोक लेलैंड ने साझेदारों के कर्मचारियों को एक लाख रुपये का बीमा देने की पेशकश की

By भाषा | Updated: May 20, 2021 17:42 IST2021-05-20T17:42:13+5:302021-05-20T17:42:13+5:30

Kovid-19: Ashok Leyland offered to give insurance of Rs one lakh to the employees of the partners | कोविड-19: अशोक लेलैंड ने साझेदारों के कर्मचारियों को एक लाख रुपये का बीमा देने की पेशकश की

कोविड-19: अशोक लेलैंड ने साझेदारों के कर्मचारियों को एक लाख रुपये का बीमा देने की पेशकश की

मुंबई, 20 मई कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड ने कहा है कि वह अपने समूची श्रृंखला से जुड़े साझेदारों के कर्मचारियों को एक लाख रुपये का जीवन बीमा और कोविड संबंधी इलाज के लिए इतनी ही राशि का स्वास्थ्य बीमा देगी।

कंपनी ने कहा कि इस पहल से करीब 15-20 हजार लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है।

हिंदुजा समूह की कंपनी ने पहले ही महामारी की स्थिति में अपने कर्मचारियों के लिए कई उपाय किए हैं, जिसमें वित्तीय सहायता और कोविड के कारण मृत्यु होने पर कर्मचारी के परिवार को छह महीने तक वेतन जारी रखना और चिकित्सकीय परामर्श शामिल है।

अशोक लेलैंड अपने कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अभियान भी चला रही है।

अशोक लेलेंड के प्रबंध निदेशक और सीईओ विपिन सोंधी ने कहा कि अशोक लेंलेंड अपने चैनल भागीदारों और उनके कर्मचारियों को अपना विस्तारित परिवार मानता है। उनके स्वासथ्य, सुरक्षा और बेहतरी कंपनी की पहली प्राथमिकता रही है। सोंधी ने कहा, ‘‘हम इस कठिन समय में आपके साथ हैं और आपकी त्वरित मदद के लिये हम आपके स्थायी कर्मचारियों के लिये एक लाख रुपये का जीवन बीमा कवर साथ ही कोविड- 19 संबंधी सभी चिकित्सा इलाज के लिये एक लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर देने की घोषणा करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Ashok Leyland offered to give insurance of Rs one lakh to the employees of the partners

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे