किआ मोटर्स ने अक्टूबर में की 21,021 वाहनों की बिक्री
By भाषा | Updated: November 2, 2020 20:30 IST2020-11-02T20:30:12+5:302020-11-02T20:30:12+5:30

किआ मोटर्स ने अक्टूबर में की 21,021 वाहनों की बिक्री
नयी दिल्ली, दो नवंबर किआ मोटर्स इंडिया की बिक्री इस साल अक्टूबर महीने में साल भर पहले की तुलना में 64 प्रतिशत बढ़कर 21,021 इकाइयों पर पहुंच गयी। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
कंपनी ने अक्टूबर 2019 में 12,854 वाहनों की बिक्री की थी।
कंपनी ने इस साल अक्टूबर में 11,721 सोनेटके साथ ही 8,900 सेल्टोस और 400 कार्निवाल की बिक्री की।
किआ मोटर्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर महीने में शानदार बिक्री के दम पर अब भारत की सड़कों पर उसके डेढ़ लाख वाहन दौड़ रहे हैं। कंपनी देश में चौथी सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता बनी हुई है।
कंपनी ने कहा कि उसकी कुल बिक्री बढ़िया रही है, खासकर त्योहारी सीजन की शुरुआत को लेकर, क्योंकि इस दौरान मांग के और बेहतर होने की उम्मीद रहती है।
किआ मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कोख्युन शिम ने कहा, ‘‘हमें हर प्रकार के बाजारों से उपभोक्ता मांग में तेज उछाल देखने को मिल रहा है। हमें विश्वास है कि त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही इसमें और सुधार होगा।