Khadi india up: खादी पहनो और 25 प्रतिशत तक छूट पाओ?, योगी सरकार ने 108 दिन तक खादी उत्पादों पर की घोषणा, जानें फायदा

By राजेंद्र कुमार | Published: October 2, 2024 06:07 PM2024-10-02T18:07:38+5:302024-10-02T18:09:22+5:30

Khadi india up: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वदेशी उत्पादों के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल की जरूरत पर जोर देते हुए बुधवार को खादी उत्पादों पर 108 दिनों के लिए 25 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की.

Khadi india up gandhi jayanti 2 oct cm yogi Wear Khadi and get up 25 percent discount Yogi government announced Khadi products 108 days know benefits | Khadi india up: खादी पहनो और 25 प्रतिशत तक छूट पाओ?, योगी सरकार ने 108 दिन तक खादी उत्पादों पर की घोषणा, जानें फायदा

file photo

Highlightsपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को भी साकार करने में मदद मिलेगी.गांधी आश्रमों में 108 दिनों के लिए खादी उत्पादों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

Khadi india up: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश के लोगों से त्योहारों पर खादी की वस्तुएं खरीदें की अपील की है. साथ ही उन्होंने लोगों से स्वदेशी वस्तुएं उपहार में  देने का आग्रह किया है. सीएम योगी ने जनता से यह आग्रह लखनऊ के क्षेत्रीय गांधी आश्रम में कुर्ते के लिए केसरिया रंग के खादी का कपड़ा खरीदने के बाद किया. इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आजादी के महानायक थे. मान्यता है, ब्रिटिश साम्राज्य का सूर्य कभी अस्त नहीं होता था, लेकिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में चला आजादी का आंदोलन उनके सूर्य को अस्त करने में सफल रहा. यह दावा करते हुए सीएम योगी ने क्षेत्रीय गांधी आश्रम में चरखा भी चलाया.

देश की आजादी का प्रतीक बना खादी

स्वदेशी और खादी को लेकर सीएम योगी ने बुधवार को विस्तार से अपने मन की बात कही. उन्होने कहा कि स्वदेशी जब तक भारत की आजादी का मंत्र नहीं बना था, तब तक आजादी की लड़ाई एकजुट होकर नहीं दिख रही थी. भारत की आजादी के आंदोलन के साथ महात्मा गांधी का जुड़ना और उसे स्वदेशी के साथ जोड़ने का जो अभियान रहा, इससे आजादी के लिए हर नागरिक के मन में गौरव व स्वावलंबन का भाव जागृत हुआ. खादी उसका प्रतीक बना. जो भी देश शक्तिशाली व सामर्थ्यवान बने हैं, उन्होंने सर्वप्रथम आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त किया.

अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, जापान ने अपनी उद्यमिता को बढ़ाया है. यह दावा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश में पीएम मोदी का 'वोकल फॉर लोकल' भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वदेशी अभियान को नई ऊंचाई प्रदान करने का कार्यक्रम है. नया भारत महात्मा गांधी के मूल्यों व आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त करते हुए निरंतर बढ़ रहा है.

हमारे जीवन का हिस्सा बने खादी

हमारी इच्छा है कि खादी हमारे जीवन का हिस्सा बने. लोग खादी की वस्तुओं और कपड़ों को खरीदें इसके लिए सीएम योगी ने यूपी के गांधी आश्रम में 108 दिन तक खादी के उत्पादों पर 25 फीसदी छूट दिए जाने का ऐलान भी किया. और प्रदेश के लोगों से आग्रह किया कि इस अवधि में खादी की कोई वस्तु अवश्य खरीदें तथा स्वदेशी वस्तुओं को उपहार स्वरूप भेंट में दें.

स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रेरित करें, इसलिए हर त्योहार पर लोगों को खादी की वस्तुएं उपहार में दें. लोगों के ऐसा करने से राज्य में अधिक से अधिक रोजगार का सृजन होगा और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को भी साकार करने में मदद मिलेगी. यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के अभियान के स्वरूप विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में मदद करेगा.

Web Title: Khadi india up gandhi jayanti 2 oct cm yogi Wear Khadi and get up 25 percent discount Yogi government announced Khadi products 108 days know benefits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे