Karnataka Milk Nandini in Delhi-NCR: मदर डेयरी और अमूल को टक्कर?, दिल्ली-एनसीआर में बिकेगा कर्नाटक का ‘नंदिनी’ दूध, दही और छाछ, जानें क्या है रेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 21, 2024 17:26 IST2024-11-21T17:24:57+5:302024-11-21T17:26:14+5:30

Karnataka Milk Nandini in Delhi-NCR: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के बाजार में कर्नाटक दुग्ध संघ (केएमएफ) के ‘नंदिनी’ ब्रांड के दूध उत्पादों को पेश किया।

Karnataka Milk Nandini in Delhi-NCR Competition Mother Dairy and Amul milk, curd buttermilk sold in Delhi-NCR know what rate | Karnataka Milk Nandini in Delhi-NCR: मदर डेयरी और अमूल को टक्कर?, दिल्ली-एनसीआर में बिकेगा कर्नाटक का ‘नंदिनी’ दूध, दही और छाछ, जानें क्या है रेट

file photo

HighlightsKarnataka Milk Nandini in Delhi-NCR: हमारे पास अतिरिक्त दूध है।Karnataka Milk Nandini in Delhi-NCR: स्थापित कंपनियों को टक्कर देगी।Karnataka Milk Nandini in Delhi-NCR: 40 लाख लीटर का अतिरिक्त दूध बच जाता है।

Karnataka Milk Nandini in Delhi-NCR: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के बाजार में कर्नाटक दुग्ध संघ (केएमएफ) के ‘नंदिनी’ ब्रांड के दूध उत्पादों को पेश किया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पैर जमाने के लिए नंदिनी के उत्पादों के दाम प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कुछ कम रखे गए हैं। सहकारी संस्था शुक्रवार से गाय के दूध से बने चार प्रकार के उत्पाद, दही और छाछ की खुदरा बिक्री करेगी। इनकी कीमतें प्रतिस्पर्धी होगी और यह मदर डेयरी और अमूल जैसी स्थापित कंपनियों को टक्कर देगी।

गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर, फुल क्रीम दूध 67 रुपये प्रति लीटर, मानकीकृत दूध 61 रुपये प्रति लीटर, टोंड दूध 55 रुपये प्रति लीटर और दही 74 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाएगा। सिद्धारमैया ने उत्पादों को पेश करने के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमारे पास राज्य में अतिरिक्त दूध है।

केएमएफ मांड्या मिल्क यूनियन के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन तीन-चार लाख लीटर अतिरिक्त दूध का विपणन करेगा।” केएमएफ फिलहाल प्रतिदिन 100 लाख लीटर दूध एकत्रित करता है, जिसमें से स्थानीय खपत 60 लाख लीटर है। इससे नए बाजारों में विस्तार के लिए 40 लाख लीटर का अतिरिक्त दूध बच जाता है।

हालांकि, मुख्यमंत्री ने 2,500 किलोमीटर से अधिक दूरी तक दूध पहुंचाने की चुनौतियों को स्वीकार किया, जिसमें 50-54 घंटे लगते हैं। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त दूध के लिए नए बाजार तलाशने की जरूरत है और धीरे-धीरे केएमएफ दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन पांच-छह लाख लीटर दूध बेचने में सक्षम हो जाएगा।

केएमएफ के चेयरमैन एल बी पी भीमनायक ने भरोसा दिलाया कि परिवहन के दौरान दूध की गुणवत्ता बरकरार रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि केएमएफ ने बिक्री को सुविधाजनक बनाने के लिए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 40 विक्रेताओं के साथ पहले ही साझेदारी कर ली है।

Web Title: Karnataka Milk Nandini in Delhi-NCR Competition Mother Dairy and Amul milk, curd buttermilk sold in Delhi-NCR know what rate

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे