पुणे में नयी आवासीय परियोजना में 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जॉयविले
By भाषा | Updated: December 1, 2020 18:37 IST2020-12-01T18:37:18+5:302020-12-01T18:37:18+5:30

पुणे में नयी आवासीय परियोजना में 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जॉयविले
नयी दिल्ली, एक दिसंबर शापूरजी पालोनजी समूह की मध्यम आय वर्ग की आवास कंपनी जॉयविले ने पुणे में एक नयी आवासीय परियोजना के निर्माण की घोषणा की है। देश के प्रमुख संपत्ति बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना के तहत कंपनी इस परियोजना में 1,100 फ्लैटों का निर्माण करेगी।
जॉयविले शापूरजी पालोनजी समूह, एडीबी, आईएफसी और एक्टिस का भारत में आवासीय परियोजनाओं के विकास का 20 करोड़ डॉलर का मंच है। यह जॉयविले की छठी परियोजना है। पुणे के बाजार में यह उसकी तीसरी परियोजना है।
शापूरजी पालोनजी ने कहा कि उसने पश्चिमी पुणे के हिंजवाड़ी में नई आवासीय परियोजना ‘सेंसोरियम’ शुरू की है। 10 एकड़ में फैली इस परियोजना के तहत 1,100 प्रीमियम 2 बीएचके और 3 बीएचके अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। इन फ्लैटों की कीमत 64.4 लाख रुपये से शुरू होगी।
शापूरजी पालोनजी रीयल एस्टेट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वेंकटेश गोपालकृष्णन ने कहा, ‘‘पुणे हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है। वहां भरोसेमंद ब्रांड के गुणवत्ता वाले मकानों की मांग है। यह परियोजना देश के प्रमुख बाजारों में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है।’’
शापूरजी पालोनजी ने इस परियोजना में निवेश के बारे में नहीं बताया है। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि परियोजना में करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।