मुंबई, तीन अप्रैल कोरोना वायरस महामारी के चलते 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में जेएनपीटी की ढुलाई करीब छह प्रतिशत कम होकर 47 लाख टीईयू पर आ गयी।
मार्च महीने में जेएनपीटी की स्थापना के बाद से कंटेनर की सर्वाधिक ढुलाई दर्ज की गयी इसके बावजूद महामारी के कारण लगाये गये लॉकडाउन की वजह से पूरे वित्त वर्ष की ढुलाई कम रही है।
जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) ने एक बयान में कहा कि उसने 2019-20 में 50.3 लाख टीईयू (ट्वेंटी फुट इक्विवैलेंट यूनिट) की ढुलाई की थी।
जेएनपीटी ने मार्च 2021 में 5,27,792 टीईयू की ढुलाई की। यह उसकी स्थापना के बाद से किसी एक माह में कंटेनर ढुलाई में सबसे तेज वृद्धि है।
इस दौरान जेएनपीटी की कुल ढुलाई साल भर पहले की समान अवधि के 59.3 टन से 23.5 प्रतिशत बढ़कर 73.3 टन पर पहुंच गयी।
हालांकि पूरे वित्त वर्ष के दौरान कुल ढुलाई 5.31 प्रतिशत गिरकर 648.1 लाख टन पर आ गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।