जवाहर द्वीप की तेल घाट सुविधाओं से सालाना 600 करोड़ रुपये की आय होगी: सोनोवाल

By भाषा | Published: September 3, 2021 05:51 PM2021-09-03T17:51:18+5:302021-09-03T17:51:18+5:30

Jawahar Dweep's oil jetty facilities will generate Rs 600 crore annually: Sonowal | जवाहर द्वीप की तेल घाट सुविधाओं से सालाना 600 करोड़ रुपये की आय होगी: सोनोवाल

जवाहर द्वीप की तेल घाट सुविधाओं से सालाना 600 करोड़ रुपये की आय होगी: सोनोवाल

केंद्रीय बंदरगाह और जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि जवाहर द्वीप के तेल घाटों से मुंबई बंदरगाह ट्रस्ट को सालाना लगभग 600 करोड़ रुपये की आय अर्जित होगी। उन्होंने मुंबई तट से दूर जवाहर द्वीप के पांचवें तेल घाट का दौरा किया, जहां मुंबई तट ट्रस्ट द्वारा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (बीपीसीएल) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि.(एचपीसीएल) के साथ मिलकर बंकरिंग की सुविधा तैयार की जा रही है। सोनवाल ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मुंबई बंदरगाह ट्रस्ट की 1,700 करोड़ रुपये आय में से 35 प्रतिशत (लगभग 595 करोड़ रुपये) जवाहर द्वीप से आएगी, जब यह पूरी तरह से चालू हो जाएगा।’’ जवाहर द्वीप का पांचवा तेल घाट पूरी तरह से भरे हुए स्वेज मैक्स टैंकरों समेत आंशिक रूप से भरे हुए वीएलसीसी टैंकरों को संभाल सकेगा। इस सुविधा से तेल कंपनी को उच्च क्षमता वाले टैंकर लाने में मदद मिलेगी। पांचवें तेल घाट की इस योजना से 22 एमएमटीपीए (मिलियन मैट्रिक टन प्रति वर्ष) कच्चे तेल को सँभालने की क्षमता हासिल होगी, जिसे लगभग 1,000 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया जा रहा है। इस परियोजना में आने वाले कुल खर्च का आधा बीपीसीएल और एचपीसीएल उठाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jawahar Dweep's oil jetty facilities will generate Rs 600 crore annually: Sonowal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे