ईंधन मांग में तेजी लौटने से आईओसी को तिमाही के दौरान 100 प्रतिशत रिफाइनरी चलने की उम्मीद

By भाषा | Updated: October 22, 2021 16:06 IST2021-10-22T16:06:32+5:302021-10-22T16:06:32+5:30

IOC expects 100% refinery running during the quarter due to pick-up in fuel demand | ईंधन मांग में तेजी लौटने से आईओसी को तिमाही के दौरान 100 प्रतिशत रिफाइनरी चलने की उम्मीद

ईंधन मांग में तेजी लौटने से आईओसी को तिमाही के दौरान 100 प्रतिशत रिफाइनरी चलने की उम्मीद

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) को उम्मीद है कि ईंधन की मांग में तेजी लौटने से एक तिमाही के भीतर रिफाइनरी 100 फीसदी क्षमता के साथ चलने लगेंगी।

आईओसी के चेयरमैन एम एम वैद्य ने सेरावीक द्वारा आयोजित इंडिया एनर्जी फोरम में कहा कि पेट्रोल और रसोई गैस (एलपीजी) की मांग पहले ही कोविड से पहले के स्तर से अधिक है और डीजल की खपत सामान्य स्थिति में वापस आ रही है।

आईओसी की रिफाइनरियां सितंबर में 82 फीसदी क्षमता से संचालित हुईं और इस महीने 90 फीसदी से ऊपर हैं।

उन्होंने कहा कि एक विनाशकारी महामारी के बाद ‘‘भारत में आर्थिक गतिविधियों के पुनरुद्धार के साथ ऊर्जा की मांग फिर से बढ़ रही है।’’

पिछले साल मार्च के अंत में देशव्यापी लॉकडाउन के चलते भारत की ऊर्जा मांग घटकर आधी हो गई थी, लेकिन प्रतिबंधों में ढील के साथ आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है।

वैद्य ने कहा कि भारत में ऊर्जा की मजबूत मांग है और ये भविष्य में बढ़ने वाली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IOC expects 100% refinery running during the quarter due to pick-up in fuel demand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे