INX Media Case: ईडी के समन के खिलाफ कार्ति चिदंबरम पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, कल होगी सुनवाई
By भारती द्विवेदी | Updated: March 5, 2018 13:51 IST2018-03-05T13:51:30+5:302018-03-05T13:51:30+5:30
सीबीआई ने कार्ति को 28 फरवरी को चेन्नई हवाईअड्डे से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था, जब वह लंदन से लौट रहे थे।

INX Media Case: ईडी के समन के खिलाफ कार्ति चिदंबरम पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, कल होगी सुनवाई
नई दिल्ली, 5 मार्च: आईएनएक्स मीडिया घोटाला मामले में फिलहाल कार्ति चिदंबरम सीबीआई कस्टडी में हैं। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने ईडी के समन को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। कार्ति का इस याचिका में ईडी की जांच रोकने की अपील की गई है।
सुप्रीम कोर्ट कार्ति चिदंबरम की याचिका पर मंगलवार (6 फरवरी) को सुनवाई करेगा। वकील शैली भसीन द्वारा मामले की जल्द सुनवाई की गुहार के बाद प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की जाएगी।
#KartiChidambaram moves Supreme Court in the #INXMediaCase seeking quashing of summons issued by the Enforcement Directorate. (File Pic) pic.twitter.com/fIOgVx2itZ
— ANI (@ANI) March 5, 2018
सीबीआई ने कार्ति को 28 फरवरी को चेन्नई हवाईअड्डे से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था, जब वह लंदन से लौट रहे थे। कार्ति चिदंबरम पर ये आरोप है कि उन्होंने 2007 में विदेशी निवेश प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से निवेश के लिए मंजूरी दिलाने के लिए मुंबई की आईएनएक्स मीडिया से कथित तौर पर 3.5 करोड़ रुपये की घूस ली थी। आईएनएक्स मीडिया का नाम बदलकर अब 9एक्स मीडिया हो गया है और उस समय इसका संचालन पीटर और इंद्राणी मुखर्जी करते थे, दोनों ही शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी हैं।