HDFC, जेके पेपर समेत इन शेयरों पर लगाए पैसा, कमाएं शानदार रिटर्न, पढ़ें पूरी जानकारी

By आकाश चौरसिया | Published: December 6, 2023 10:44 AM2023-12-06T10:44:37+5:302023-12-06T10:52:34+5:30

आप इन 5 शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन स्टॉक में निवेश करके लाखों कमाने का सबसे अच्छा मौका है। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करके फिर इन्हें निकाल यानी इनकी बिक्री कर सकते हैं। 

Invest money on these shares including HDFC JK Paper earn great returns | HDFC, जेके पेपर समेत इन शेयरों पर लगाए पैसा, कमाएं शानदार रिटर्न, पढ़ें पूरी जानकारी

फाइल फोटो

Highlightsआज के लिए ये 5 शेयर बेहतर हो सकते हैंइसके साथ ही आपको दे सकते हैं अच्छा रिटर्न अगर आप बैंक निफ्टी और इंट्राडे निफ्टी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो वो भी अच्छा है

नई दिल्ली: आज अगर आप शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों कमाने का सबसे अच्छा मौका है। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करके फिर इन्हें निकाल यानी इनकी बिक्री कर सकते हैं। 

HDFC
सबसे पहले इस सूची में एचडीएफसी एसैट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड शेयर है क्योंकि आज इनमें भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, इसके तहत मार्केट में तेजी रहती है और भाव चढ़ते हैं। एचडीएफसीएएमसी के एक शेयर को आप 3030 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 2955 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 3105 रुपये और दूसरा टारगेट 3180 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 3029.65 रुपये है। 

इस क्रम में दूसरा जेके पेपर का बुलिश मोमंटम है, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा है, आप 394 रुपये में खरीदें, जिसके लिए स्टॉपलॉस 374 रुपये है, पहला टारगेट 415 रुपये और दूसरा टारगेट 433 रुपये रह सकता है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 394.16 रहेगा। 

पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
इसके बाद पावर ग्रिड है, जो अच्छी मात्रा में सामने आ सकता है, इसे आप 222 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 215 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 229 रुपये और 235 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 222.30 रुपये रह सकता है। 

केनरा बैंक में भी वॉलयूम सपर्ट जिसके तहत इसके शेयरों में बढ़ोतरी होगी और इन्हें आप 435 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 422 रुपये, पहला टारगेट 448 रुपये और दूसरा टारगेट 462 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 434.55 है। 

वहीं, हिंदुस्तान स्टील वर्क कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (एचएससीएल) से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 291 रुपये, स्टॉपलॉस 279 रुपये, पहला टारगेट 303 रुपये और दूसरा टारगेट 315 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 290.80 रहने वाला है। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी, जिसमें पहले बात आती है इंट्राडे निफ्टी की, पहला सपोर्ट लेवल 20,700 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 20,550 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 20,900 और दूसरा रेसिसटेंस 21,000 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 46,800 और दूसरा सपोर्ट लेवल 46,500 रहेगा। पहला रेसिसटंस 47,200 और दूसरा रेसिसटेंस 47,500 रहगेा।

Web Title: Invest money on these shares including HDFC JK Paper earn great returns

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे