नयी दिल्ली, 12 नवंबर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) समुदाय को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और इस पेशे की विश्वसनीयता को बहाल करने के लिए तरीके ढूंढने चाहिए।
हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग बुरे नहीं हैं लेकिन कुछ अपवाद की वजह से प्रतिष्ठा को चोट पहुंचती है।
यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि सीए का पेशा ‘गेटकीपर’ जैसा है और उनकी राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका हैं।
उन्होंने रत्न एवं आभूषण क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ खराब लोगों की वजह से इस क्षेत्र की छवि प्रभावित हुई है। आज कोई बैंक उनको कर्ज नहीं देना चाहता।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।