इंटरनेट एक्सप्लोरर 15 जून 2022 को होगा सेवामुक्त: माइक्रोसॉफ्ट

By भाषा | Updated: May 21, 2021 12:52 IST2021-05-21T12:52:52+5:302021-05-21T12:52:52+5:30

Internet Explorer will be relieved on June 15, 2022: Microsoft | इंटरनेट एक्सप्लोरर 15 जून 2022 को होगा सेवामुक्त: माइक्रोसॉफ्ट

इंटरनेट एक्सप्लोरर 15 जून 2022 को होगा सेवामुक्त: माइक्रोसॉफ्ट

वाशिंगटन, 21 मई माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह अगले साल 15 जून को अपने ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर को सेवामुक्त कर देगा, जो करीब 25 साल से से इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को अपनी सेवाएं दे रहा है।

माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इस वेब ब्राउजर की पेशकश विंडोज 95 के साथ की गई थी।

माइक्रोसॉफ्ट एज के कार्यक्रम प्रबंधक सीन लिंडर्से ने इस फैसले के बारे में पर कहा, ‘‘इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 डेस्कटॉप अनुप्रयोग सेवामुक्त हो जाएगा और विंडोज 10 के कुछ संस्करणों के लिए 15 जून 2022 से इसका समर्थन बंद हो जाएगा।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘विंडोज 10 पर इंटरनेट एक्सप्लोरर का भविष्य माइक्रोसॉफ्ट एज है। माइक्रोसॉफ्ट एज न केवल इंटरनेट एक्सप्लोरर की तुलना में एक तेज, अधिक सुरक्षित और अधिक आधुनिक ब्राउजिंग अनुभव है, बल्कि यह पुरानी, ​पारंपरिक वेबसाइटों और अनुप्रयोगों के अनुरूप भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Internet Explorer will be relieved on June 15, 2022: Microsoft

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे