अंतर-मंत्रालयी समिति ने विदेशों में लिथियम खदान खरीद की रणनीति की समीक्षा की

By भाषा | Updated: December 9, 2021 14:31 IST2021-12-09T14:31:37+5:302021-12-09T14:31:37+5:30

Inter-Ministerial Committee reviews strategy for procurement of lithium mines abroad | अंतर-मंत्रालयी समिति ने विदेशों में लिथियम खदान खरीद की रणनीति की समीक्षा की

अंतर-मंत्रालयी समिति ने विदेशों में लिथियम खदान खरीद की रणनीति की समीक्षा की

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर ऊर्जा मंत्री आर के सिंह की अध्यक्षता में एक अंतर मंत्रालयी समिति ने विदेशों में लिथियम की खदानों को खरीदने की रणनीति की समीक्षा की है।

समिति ने उन्नत रसायन सेल बैटरी भंडारण पर उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को लेकर भी चर्चा की।

इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान के अनुसार इस बैठक में खान मंत्रालय, कोयला मंत्रालय, भारी उद्योग मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, नीति आयोग और विद्युत मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

बयान के अनुसार इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा पीएलआई योजना पर बोलियों की स्थिति की जानकारी ली और पीएलआई बोली प्रक्रियाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया।

इसके अलावा उन्होंने विदेशों में लिथियम भंडार की उपलब्धता पर चर्चा की और उन संभावित स्थानों की समीक्षा की जहां भारत लिथियम खदानों का अन्वेषण कर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inter-Ministerial Committee reviews strategy for procurement of lithium mines abroad

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे