सीएसआर में कोविड-19 संबंधित जरुरतों को प्राथमिकता दें उद्योग: स्टालिन

By भाषा | Updated: May 19, 2021 23:50 IST2021-05-19T23:50:49+5:302021-05-19T23:50:49+5:30

Industry should prioritize Kovid-19 related needs in CSR: Stalin | सीएसआर में कोविड-19 संबंधित जरुरतों को प्राथमिकता दें उद्योग: स्टालिन

सीएसआर में कोविड-19 संबंधित जरुरतों को प्राथमिकता दें उद्योग: स्टालिन

चेन्नई 19 मई तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को उद्योगों के प्रतिनिधियों से कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल में ऑक्सीजन कंसन्टेटर जैसी कोविड-19 संबंधित आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में सरकार की सहायता करने के लिए उद्योग ऑक्सीजन कंसन्टेटर, जनरेटर, सिलेंडर और क्रायोजेनिक टैंक को प्रदान करने जैसी गतिविधियां को सीएसआर में शामिल करें।

सचिवालय में उद्योग प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा, ‘‘मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि महामारी से निपटने में लोगों की मदद करने के लिए अपना योगदान दें।’’

उन्होंने कहा कि महामारी से स्वास्थ्य ढांचे पर बहुत बड़ा दबाव पड़ा है। डॉक्टरों और नर्सों सहित अग्रिम पंक्ति के काम कर रहे कर्मचारियों ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया है और दृढ़ संकल्प के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कंसन्टेटर, वेंटिलेटर और जीवन रक्षक दवाओं की आवश्यकता कई गुना बढ़ गई है। सरकार आवश्यक उपकरणों और दवाओं को अस्पतालों में वितरित करने के लिए पूरे समर्पण के साथ काम कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Industry should prioritize Kovid-19 related needs in CSR: Stalin

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे