उद्योग मंत्रालय ने 29 विभागों में बनाए परियोजना विकास प्रकोष्ठ

By भाषा | Updated: December 29, 2021 21:10 IST2021-12-29T21:10:57+5:302021-12-29T21:10:57+5:30

Industry Ministry has set up Project Development Cells in 29 departments | उद्योग मंत्रालय ने 29 विभागों में बनाए परियोजना विकास प्रकोष्ठ

उद्योग मंत्रालय ने 29 विभागों में बनाए परियोजना विकास प्रकोष्ठ

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने निवेश को तेज रफ्तार देने के लिए 29 विभागों में परियोजना विकास प्रकोष्ठ (पीडीसी) गठित किए हैं।

मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ये प्रकोष्ठ केंद्र एवं राज्य सरकारों के बीच तालमेल स्थापित कर काम करेंगे। ये प्रकोष्ठ भारत में निवेश-योग्य परियोजनाओं की पाइपलाइन को संवर्द्धन देने के साथ घरेलू निवेश एवं प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को बढ़ाने के लिए काम करेंगे।

बयान के मुताबिक, उद्योग एवं व्यापार मंत्रालय देश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में 10 जनवरी से नवाचार पारिस्थितिकी सप्ताह का आयोजन करेगा। उद्योग संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग इसका आयोजन करेगा और इसकी अगुआई शिक्षा मंत्रालय करेगा।

मंत्रालय ने कहा कि 60,000 से अधिक पंजीकृत स्टार्टअप होने के साथ भारत दुनिया का तीसरा बड़ा स्टार्टअप केंद्र भी बन गया है। इनमें से 55 फीसदी स्टार्टअप पहली श्रेणी के शहरों में हैं जबकि 45 प्रतिशत स्टार्टअप दूसरी एवं तीसरी श्रेणी के शहरों में स्थित हैं। इन स्टार्टअप ने वर्ष 2021 में दो लाख रोजगार भी पैदा किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Industry Ministry has set up Project Development Cells in 29 departments

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे