इंडसइंड बैंक का मुनाफा दोगुना होकर 876 करोड़ रुपये हुआ

By भाषा | Updated: April 30, 2021 21:27 IST2021-04-30T21:27:26+5:302021-04-30T21:27:26+5:30

IndusInd Bank's profit doubled to Rs 876 crore | इंडसइंड बैंक का मुनाफा दोगुना होकर 876 करोड़ रुपये हुआ

इंडसइंड बैंक का मुनाफा दोगुना होकर 876 करोड़ रुपये हुआ

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल इंडसइंड बैंक ने शुक्रवार को बताया कि मार्च 2021 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही के दौरान उसका मुनाफा दोगुना होकर 876 करोड़ रुपये हो गया।

निजी क्षेत्र के बैंक ने कहा कि 2019-20 की अंतिम तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 301.84 करोड़ रुपये था।

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय थोड़ी बढ़कर 9,199.48 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 9,158.57 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान उसका शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत घटकर 2,836.39 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान 4,417.91 करोड़ रुपये था।

बीते वित्त वर्ष के दौरान आय 35,558.41 करोड़ रुपये रही। बैंक का सकल एनपीए 31 मार्च 2021 को मामूली बढ़कर 2.67 प्रतिशत था, जो मार्च 2020 को 2.45 प्रतिशत था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IndusInd Bank's profit doubled to Rs 876 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे