स्वदेशी विमानवाहक पोत विक्रांत का समुद्री परीक्षण शुरू, सरकार ने कहा 'मेक इन इंडिया' का सच्चा प्रतीक

By भाषा | Updated: August 4, 2021 18:37 IST2021-08-04T18:37:38+5:302021-08-04T18:37:38+5:30

Indigenous aircraft carrier Vikrant's sea trials begin, the government said the true symbol of 'Make in India' | स्वदेशी विमानवाहक पोत विक्रांत का समुद्री परीक्षण शुरू, सरकार ने कहा 'मेक इन इंडिया' का सच्चा प्रतीक

स्वदेशी विमानवाहक पोत विक्रांत का समुद्री परीक्षण शुरू, सरकार ने कहा 'मेक इन इंडिया' का सच्चा प्रतीक

नयी दिल्ली, चार अगस्त केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को स्वदेशी विमानवाहक पोत (आईएसी) 'विक्रांत' के समुद्री परीक्षणों की शुरुआत की सराहना करते हुए कहा कि आईएसी का डिजाइनिंग और निर्माण देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार सोनोवाल ने कहा कि 'विक्रांत' का समुद्री परीक्षण शुरू करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल को सही मायने में प्रतिबिंबित करता है।

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री ने देश को गौरवान्वित करने के लिए कोचीन शिपयार्ड और भारतीय नौसेना को भी बधाई दी।

बयान में कहा गया कि अगस्त 2013 में मंत्रालय के मजबूत समर्थन से कोचीन शिपयार्ड के बिल्डिंग डॉक से आईएसी के निर्माण की शुरुआत ने देश को एक विमानवाहक पोत के डिजाइन और निर्माण में सक्षम राष्ट्रों की महत्वपूर्ण श्रेणी में पहुंचा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indigenous aircraft carrier Vikrant's sea trials begin, the government said the true symbol of 'Make in India'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे