भारत की एसडीआर हिस्सेदारी बढ़कर 19.41 अरब डॉलर हुई

By भाषा | Published: September 1, 2021 11:31 PM2021-09-01T23:31:10+5:302021-09-01T23:31:10+5:30

India's SDR stake rises to $19.41 billion | भारत की एसडीआर हिस्सेदारी बढ़कर 19.41 अरब डॉलर हुई

भारत की एसडीआर हिस्सेदारी बढ़कर 19.41 अरब डॉलर हुई

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि आईएमएफ के पास मौजूद विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 13.66 अरब एसडीआर हो गई है जो विनिमय दर के अनुसार 19.41 अरब डॉलर के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) अपने सदस्यों को बहुपक्षीय ऋण देने वाली एजेंसी में उनके मौजूदा कोटा के अनुपात में सामान्य एसडीआर का आवंटन करता है। एसडीआर हिस्सेदारी किसी देश के विदेशी मुद्रा भंडार के घटकों में से एक है और काफी महत्वपूर्ण है। आरबीआई के अनुसार आईएमएफ ने 23 अगस्त को भारत को 12.57 अरब एसडीआर का आवंटन किया, जो ताजा विनिमय दर पर लगभग 17.86 अरब डॉलर के बराबर। है केंद्रीय बैंक ने कहा कि भारत की कुल एसडीआर होल्डिंग 23 अगस्त, 2021 को अब 13.66 अरब हो गई है, जो नवीनतम विनिमय दर पर लगभग 19.41 अरब डॉलर के समान है। आरबीआई ने कहा, ‘‘एसडीआर हिस्सेदारी में वृद्धि 27 अगस्त, 2021 को समाप्त सप्ताह के लिए प्रकाशित होने वाले विदेशी मुद्रा भंडार (एफईआर) के आंकड़ों में दिखाई देगी।’’ उल्लेखनीय है कि आईएमएफ के गवर्नर्स बोर्ड ने 2 अगस्त, 2021 को लगभग 456 अरब एसडीआर के सामान्य आवंटन को मंजूरी दी थी, जिसमे भारत की हिस्सेदारी 12.5 अरब एसडीआर की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's SDR stake rises to $19.41 billion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Reserve Bank of India