चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 9.3 प्रतिशत रहने का अनुमान: मूडीज

By भाषा | Published: June 1, 2021 11:31 AM2021-06-01T11:31:37+5:302021-06-01T11:31:37+5:30

India's GDP growth forecast at 9.3 percent in the current fiscal: Moody's | चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 9.3 प्रतिशत रहने का अनुमान: मूडीज

चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 9.3 प्रतिशत रहने का अनुमान: मूडीज

नयी दिल्ली, एक जून मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने मंगलवार को कहा कि मार्च 2022 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 9.3 प्रतिशत रह सकती है, जबकि अगले वित्त वर्ष 2022-23 में इसके 7.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

मूडीज ने कहा, ‘‘संक्रमण के डर से लोगों के व्यवहार में आए बदलाव के साथ ही फिर से लॉकडाउन लागू किए जाने से आर्थिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा, लेकिन ये प्रभाव पहली लहर की तरह गंभीर होने की आशंका नहीं है।’’

मूडीज ने आगे कहा, ‘‘अप्रैल-जून तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में गिरावट का अनुमान है, जबकि इसके बाद सुधार होगा, जिसके चलते वास्तविक, मुद्रास्फीति समायोजित जीडीपी वृद्धि दर मार्च 2022 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में 9.3 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2022-23 में 7.9 प्रतिशत रह सकती है।’’

वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि लंबी अवधि में जीडीपी वृद्धि दर औसतन लगभग छह प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's GDP growth forecast at 9.3 percent in the current fiscal: Moody's

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे