Indian Railway News: भारतीय रेलवे प्रत्येक यात्री को किराये में पहले से ही 55 प्रतिशत छूट दे रहा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 12, 2024 07:09 PM2024-01-12T19:09:57+5:302024-01-12T19:10:48+5:30

Indian Railway News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रियायतों की बहाली पर मीडियाकर्मियों के सवालों का कोई सीधा जवाब दिए बिना कहा, "भारतीय रेलवे प्रत्येक यात्री को किराये में पहले से ही 55 प्रतिशत छूट दे रहा है।"

Indian Railway News Railway Minister Ashwini Vaishnav said every railway passenger already gets 55 percent discount in fare demand of maintaining fare discount given to senior citizens and media persons before Corona period, here that | Indian Railway News: भारतीय रेलवे प्रत्येक यात्री को किराये में पहले से ही 55 प्रतिशत छूट दे रहा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा

file photo

Highlightsप्रत्येक रेलयात्री को पहले से ही किराये में 55 प्रतिशत की छूट मिलती है।सांसदों द्वारा विभिन्न अवसरों पर यह सवाल उठाए जाने पर केंद्रीय मंत्री का रुख इसी प्रकार का रहा है।यदि किसी गंतव्य के लिए टिकट की कीमत 100 रुपये है, तो रेलवे केवल 45 रुपये वसूल रहा है।

Indian Railway News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोरोना काल से पहले वरिष्ठ नागरिकों और मीडियाकर्मियों को किराये में मिल रही छूट कायम करने की मांग पर यहां कहा कि प्रत्येक रेलयात्री को पहले से ही किराये में 55 प्रतिशत की छूट मिलती है।

वैष्णव ने रियायतों की बहाली पर मीडियाकर्मियों के सवालों का कोई सीधा जवाब दिए बिना कहा, "भारतीय रेलवे प्रत्येक यात्री को किराये में पहले से ही 55 प्रतिशत छूट दे रहा है।" वह बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए अहमदाबाद में थे।

मार्च 2020 में कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन से पहले रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ट्रेन किराए में 50 प्रतिशत छूट देती थी। लॉकडाउन के दौरान रेलवे परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था, लेकिन जून 2022 में जब सेवा बहाल हुई, तो रेल मंत्रालय ने इन रियायतों को बहाल नहीं किया और तब से यह मुद्दा संसद के दोनों सदनों सहित विभिन्न मंचों पर उठाया गया है। कई साथी सांसदों द्वारा विभिन्न अवसरों पर यह सवाल उठाए जाने पर केंद्रीय मंत्री का रुख इसी प्रकार का रहा है।

जब मीडियाकर्मियों ने बृहस्पतिवार को यहां एक प्रेस वार्ता के दौरान यह मुद्दा उठाया तो वैष्णव ने कहा, "यदि किसी गंतव्य के लिए टिकट की कीमत 100 रुपये है, तो रेलवे केवल 45 रुपये वसूल रहा है। (इस प्रकार) यह 55 रुपये की रियायत दे रहा है।"

इससे पहले, मध्य प्रदेश स्थित चंद्रशेखर गौड़ द्वारा दायर एक आरटीआई आवेदन का जवाब देते हुए भारतीय रेलवे ने कहा था कि उसने वित्तीय वर्ष 2022-23 में लगभग 15 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों से लगभग 2,242 करोड़ रुपये कमाए।

Web Title: Indian Railway News Railway Minister Ashwini Vaishnav said every railway passenger already gets 55 percent discount in fare demand of maintaining fare discount given to senior citizens and media persons before Corona period, here that

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे