Indian Institute of Technology Guwahati: किफायती सेमीकंडक्टर विकसित किया, रसायनों का पता लगाने में उपयोगी, जानें कैसे करता है काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2023 06:23 PM2023-04-03T18:23:59+5:302023-04-03T18:24:49+5:30

Indian Institute of Technology, Guwahati: स्पेक्ट्रोस्कोपी ऐसी तकनीक है जो प्रकाश और पदार्थ के बीच संबंध का विश्लेषण करती है ताकि अनेक प्रकार के रसायनों और अणुओं की विशेषता का पता लग सके।

Indian Institute of Technology, Guwahati Researchers developed new type semiconductor detect chemicals special technique 'Surface Enhanced Raman Spectroscopy'  | Indian Institute of Technology Guwahati: किफायती सेमीकंडक्टर विकसित किया, रसायनों का पता लगाने में उपयोगी, जानें कैसे करता है काम

सस्ती हो और मौजूदा पद्धतियों से अधिक प्रामाणिक हो।

Highlightsएक विशेष तकनीक का इस्तेमाल करते हुए रसायनों का पता लगाने में किया जा सकता है।तकनीक का नाम ‘सरफेस इनहांस्ड रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी’ (सर्स) है। सस्ती हो और मौजूदा पद्धतियों से अधिक प्रामाणिक हो।

Indian Institute of Technology, Guwahati: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी के अनुसंधानकर्ताओं ने एक नये प्रकार का सेमीकंडक्टर विकसित किया है जिसका उपयोग एक विशेष तकनीक का इस्तेमाल करते हुए रसायनों का पता लगाने में किया जा सकता है।

इस तकनीक का नाम ‘सरफेस इनहांस्ड रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी’ (सर्स) है। स्पेक्ट्रोस्कोपी ऐसी तकनीक है जो प्रकाश और पदार्थ के बीच संबंध का विश्लेषण करती है ताकि अनेक प्रकार के रसायनों और अणुओं की विशेषता का पता लग सके। अनेक प्रकार की स्पेक्ट्रोस्कोपी पद्धतियां हैं जिनमें सर्स संवेदनशील तकनीक है जिससे बहुत कम मात्रा वाले अनेक तत्वों की भी पहचान की जा सकती है।

पानी में प्रदूषक तत्वों के होने जैसी अनेक स्थितियों में रसायनों की मात्रा का पता लगाने के लिए सर्स उपयोगी है। अधिकारियों के मुताबिक प्रतिष्ठित ‘नेचर पार्टनर जनरल-2डी मेटेरियल्स एंड एप्लीकेशन्स’ में प्रकाशित अनुसंधान ऐसी सर्स तकनीक के विकास में सहायक हो सकता है जो सस्ती हो और मौजूदा पद्धतियों से अधिक प्रामाणिक हो।

Web Title: Indian Institute of Technology, Guwahati Researchers developed new type semiconductor detect chemicals special technique 'Surface Enhanced Raman Spectroscopy' 

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :IITIITअसम