इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में कई गुना बढ़कर 1,182 करोड़ रुपये रहा
By भाषा | Updated: July 19, 2021 16:39 IST2021-07-19T16:39:50+5:302021-07-19T16:39:50+5:30

इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में कई गुना बढ़कर 1,182 करोड़ रुपये रहा
नयी दिल्ली, 19 जुलाई सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में कई गुना बढ़कर 1,182 करोड़ रुपये रहा।
बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में उसे 369 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
इंडियन बैंक की कुल आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 11,500.20 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 11,446.71 करोड़ रुपये थी।
बैंक की ब्याज आय आलोच्य तिमाही में पांच प्रतिशत घटकर 9,624 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की पहली तिमाही में 10,120 करोड़ रुपये थी।
बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में घटकर 9.69 प्रतिशत रही। एक साल पहले जून, 2020 में यह 10.90 प्रतिशत थी।
इंडियन बैंक का शुद्ध एनपीए या फंसा कर्ज 2021-22 की पहली तिमाही में घटकर 3.47 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 3.76 प्रतिशत था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।