भारतीय बैंकों ने मिनिमम बैलेंस रखने वाले ग्राहकों से वसूले एक साल में  5,000 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: August 5, 2018 06:10 PM2018-08-05T18:10:19+5:302018-08-05T18:10:19+5:30

इस मामले में जुर्माना वसूलने में भारतीय स्टेट बैंक शीर्ष रहा है। इसने कुल 24 बैंकों द्वारा वसूले सम्मिलित 4,989.55 करोड़ रुपये जुर्माने का लगभग आधा 2,433.87 करोड़ रुपये वसूले हैं।

indian bank collection 5000 crore from customers for minimum balance penalty | भारतीय बैंकों ने मिनिमम बैलेंस रखने वाले ग्राहकों से वसूले एक साल में  5,000 करोड़ रुपये

भारतीय बैंकों ने मिनिमम बैलेंस रखने वाले ग्राहकों से वसूले एक साल में  5,000 करोड़ रुपये

नई दिल्ली,5 अगस्त: भारतीय बैंको में कम बैलेंस रखने वालों को बड़ा छटका लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र के 21 बैंकों और निजी क्षेत्र के तीन प्रमुख ने बीते वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान खाते में न्यूनतम राशि नहीं रख पाने को लेकर उपभोक्ताओं से 5,000 करोड़ रुपये वसूले हैं। बैंकिंग आंकड़ों में यह बात सामने आयी है। मालूम हो कि भारतीय बैंकों को चूना लगाने वाले मेहूल चौकसी और विजय माल्या ने बैंकों के साथ भारतयी गरीब जनता को बड़ा छटका दिया था।

इस मामले में जुर्माना वसूलने में भारतीय स्टेट बैंक शीर्ष रहा है। इसने कुल 24 बैंकों द्वारा वसूले सम्मिलित 4,989.55 करोड़ रुपये जुर्माने का लगभग आधा 2,433.87 करोड़ रुपये वसूले हैं। उल्लेखनीय है कि एसबीआई को बीते वित्त वर्ष में 6,547 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है। यदि बैंक को यह अतिरिक्त आय नहीं होती, तो उसका नुकसान और ऊंचा रहता।

इसके बाद एचडीएफसी बैंक ने 590.84 करोड़ रुपये, एक्सिस बैंक ने 530.12 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक ने 317.60 करोड़ रुपये वसूले हैं।

एसबीआई ने 2012 तक खाते में न्यूनतम राशि नहीं रखने पर जुर्माना वसूला था। उसने यह व्यवस्था एक अक्तूबर, 2017 से फिर शुरू की है। भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार बैंकों को सेवा-अन्य शुल्क वसूलने का अधिकार है।

Web Title: indian bank collection 5000 crore from customers for minimum balance penalty

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे