कोविड के बाद की दुनिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की मजबूत साझेदारी: मोदी

By भाषा | Updated: February 19, 2021 17:23 IST2021-02-19T17:23:08+5:302021-02-19T17:23:08+5:30

India-Australia strong partnership will play an important role in the post-Kovid world: Modi | कोविड के बाद की दुनिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की मजबूत साझेदारी: मोदी

कोविड के बाद की दुनिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की मजबूत साझेदारी: मोदी

नयी दिल्ली, 19 फरवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत साझेदारी कोविड ​​के बाद की दुनिया को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और भरोसा जताया कि दोनों देश चक्रीय अर्थव्यवस्था संबंधी समाधान खोजने का बीड़ा उठाएंगे।

चक्रीय अर्थव्यवस्था से आशय एक ऐसी आर्थिक प्रणाली से है, जहां संसाधनों और अपशिष्ट का अधिकतम उपयोग हो और पर्यावरण संरक्षण पर पूरा जोर दिया जाए।

उन्होंने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया की मजबूत साझेदारी कोविड के बाद की दुनिया को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

मोदी ने कहा, ‘‘...और हमारे युवा, हमारे युवा इनोवेटर्स, हमारे स्टार्टअप, इस साझेदारी में सबसे आगे होंगे।’’

मोदी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया चक्रीय अर्थव्यवस्था हैकाथॉन को संबोधित करते हुए कहा कि उपभोग आधारित आर्थिक मॉडल ने पृथ्वी पर बहुत अधिक दबाव डाला है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि धरती माता हमें जो देती हैं, हम सभी उनके मालिक नहीं हैं, बल्कि आने वाली सभी पीढ़ियों के लिए उसके ट्रस्टी हैं।’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उत्पादन प्रक्रिया को अधिक कार्यकुशल या कम प्रदूषक बनाना पर्याप्त नहीं है, क्योंकि कोई भी चीज भले ही कितनी तेजी से या धीमी गति से चले, यदि दिशा गलत है, तो आप गलत जगह पर पहुंचने के लिए बाध्य है।

उन्होंने कहा, ‘‘और इसलिए, हमें सही दिशा निर्धारित करनी चाहिए।’’

प्रधानमंत्री ने खपत के तौर-तरीकों पर विचार करने और उनके पारिस्थितिक प्रभाव को कम करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि ऐसे में चक्रीय अर्थव्यवस्था की अवधारणा आती है, जो हमारी कई चुनौतियों को हल करने में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकती है।

मोदी ने वस्तुओं के दोबारा उपयोग और पुनर्चक्रण तथा संसाधनों की कार्यकुशलता पर जोर दिया और कहा कि इसे जीवन शैली का हिस्सा बनना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘इस हैकाथॉन में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई छात्रों, स्टार्टअप और उद्यमियों ने अभिनव समाधान प्रस्तुत किए हैं। ये नवाचार चक्रीय अर्थव्यवस्था के दर्शन के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।’’

मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन ने डिजिटल तरीके से आयोजित पुरस्कार समारोह में भारत-ऑस्ट्रेलिया चक्रीय अर्थव्यवस्था हैकाथॉन के प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के बीच चार जून 2020 को भारत-ऑस्ट्रेलिया आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान हैकाथॉन का विचार आया था।

मोदी ने कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपके नवाचार दोनों देशों को चक्रीय अर्थव्यवस्था का नेतृत्व करने के लिए प्रेरित करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि युवाओं की शक्ति खुलेपन से नए विचारों और नवाचारों और जोखिम लेने की क्षमता से आती है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमें अपने युवाओं की ऊर्जा, रचनात्मकता और अलग सोच पर पूरा भरोसा है। वे हमारे दो देशों को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को टिकाऊ और व्यापक समाधान दे सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि इन विचारों को बड़े स्तर पर साकार करने की जरूरत है।

आई-एसीई हैकाथॉन का आयोजन संयुक्त रूप से अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग तथा राष्ट्रमंडल वैज्ञानिक तथा औद्योगिक शोध संगठन (सीएसआईआरओ) ने किया था।

आई-एसीई हैकाथॉन के तहत चार बिंदुओं पर विचार किया गया - पैकेजिंग में नवाचार, ताकि कचरे को कम किया जा सके, खाद्य आपूर्ति श्रृंखलाओं में नवाचार, प्लास्टिक कचरे में कमी और महत्वपूर्ण धातुओं और ई-कचरे का पुनर्चक्रण।

आई-एसीई हैकाथॉन 16 अक्टूबर, 2020 को शुरू किया गया था और इसमें भारत तथा ऑस्ट्रेलिया से 1000 से अधिक पंजीकरण हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India-Australia strong partnership will play an important role in the post-Kovid world: Modi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे