वर्ष 2021 में बीएसई सेंसेक्स का महत्वपूर्ण पड़ाव
By भाषा | Updated: August 4, 2021 20:41 IST2021-08-04T20:41:25+5:302021-08-04T20:41:25+5:30

वर्ष 2021 में बीएसई सेंसेक्स का महत्वपूर्ण पड़ाव
नयी दिल्ली चार अगस्त शेयर बाजारों में जोरदार तेजी जारी है और बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 546.41 अंक यानी 1.02 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 54,369.77 पर बंद हुआ। इस साल सेंसेक्स के महत्वपूर्ण पड़ाव इस प्रकार रहे:
... 21 जनवरी : बीएसई सेंसेक्स ने बुधवार को कारोबार के दौरान महत्वपूर्ण 50,000 अंक के आंकड़े को पार किया।
... 03 फरवरी : सेंसेक्स पहली बार 50,000 अंक से ऊपर बंद हुआ।
... 05 फरवरी : सेंसेक्स कारोबार के दौरान 51,000 अंक के पार पंहुचा।
... 08 फरवरी : सेंसेक्स 51,000 अंक से अधिक पर बंद हुआ।
... 15 फरवरी : सेंसेक्स कारोबार के दौरान 52,000 अंक के उच्चतम स्तर पर पंहुचा।
... 22 जून : सेंसेक्स 53,000 अंक के स्तर पर पंहुचा।
... 07 जुलाई : सेंसेक्स ने पहली बार 53,000 के आंकड़े को पार किया।
... 03 अगस्त : बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,40,04,664.28 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
...04 अगस्त : सेंसेक्स पहली बार 54,000 अंक के आगे निकला और इससे ऊपर बंद हुआ।
सेंसेक्स इस वर्ष कुल मिलाकर अबतक 6,618.44 अंक या 13.86 प्रतिशत चढ़ा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।