आईएलएंडएफएस ने अब तक 52,200 करोड़ रु के ऋण का समाधान किया: उदय कोटक
By भाषा | Updated: November 2, 2021 23:28 IST2021-11-02T23:28:46+5:302021-11-02T23:28:46+5:30

आईएलएंडएफएस ने अब तक 52,200 करोड़ रु के ऋण का समाधान किया: उदय कोटक
मुंबई, दो नवंबर आईएल एंड एफएस ने वित्त वर्ष के अंत तक लक्षित 61,000 करोड़ रुपये के ऋण समाधान में से अक्टूबर के अंत तक 52,200 करोड़ रुपये के आंकड़े को हासिल कर लिया है। कंपनी इस साल के दौरान 4,800 करोड़ रुपये के ऋण का और समाधान करेगी।
कंपनी के प्रबंधन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आईएलएंडएफएस के पास अक्टूबर के अंत तक 16,700 करोड़ रुपये की नकद थे। अक्टूबर में उसके दिवाला होने के तीन साल पूरे हो गए।
कंपनी के चेयरमैन उदय कोटक के मुताबिक, आईएलएंडएफएस ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 14,100 करोड़ रुपये का ऋण चुकाया है और वह मार्च, 2022 तक 61,000 करोड़ रुपये के ऋण चुकाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इस वित्त वर्ष में और 4,800 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।
कोटक ने कहा कि नए प्रबंधन ने समूह की विभिन्न इकाइयों में अभी तक 52,200 करोड़ रुपये के ऋण का समाधान किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।